Top Recommended Stories

PM Kisan Samman Yojana: अभी तक आपके खाते में नहीं आई 10वीं किस्त, तो करें ये काम मिल जाएंगे पैसे, जानें- तरीका

PM Kisan Samman Yojana: अगर अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त ट्रांसफर नहीं हुई है तो कई तरीकों से इसके बारे में पता लगा सकते हैं कि अभी तक यह रकम क्यों ट्रांसफर नहीं की गई है. अगर आप हकदार हैं तो वहां से यह समझ में आ जाएगा कि आपके खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे या नहीं.

Updated: January 21, 2022 4:26 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

PM kisan sanman nidhi yojana (FILE PHOTO)
PM kisan sanman nidhi yojana (FILE PHOTO)

PM Kisan Samman Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) की 10वीं किस्त की रकम अभी तक आपके खाते में पहुंची है, तो परेशान न हों. आपको जो तरकीब बताई जा रही है उसका पालन करके आप अपने खाते में रकम पा सकते हैं. बता दें, 10.57 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 10 वीं किस्त की रकम पहुंच चुकी है. अभी तक 2 करोड़ किसानों की दिसंबर-मार्च की किस्त मिलना बाकी है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 12.44 करोड़ से अधिक किसान पंजीकृत हैं.

Also Read:

ऐसे में जो लोग अभी तक योजना (Yojana) का लाभ नहीं ले पाए हैं, तो वे पीएम किसान टोल फ्री नंबर, हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. यहां से उनको इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी कि अभी तक पैसा उनके खाते में क्यों ट्रांसफर नहीं किया गया है.

खाते में 10 वीं किस्त (10th Installment) की रक ट्रांसफर नहीं किए जाने की कई वजहें हो सकती हैं. इसमें आधार, खाता में नाम और बैंक अकाउंट नंबर में गलती आदि हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो आपको आने वाली अगस्त-नवंबर की किस्त भी नहीं मिल पाएंगी. इसे आप ऑनलाइन पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर सही कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जानें की जरूरत नहीं है.

निम्न तरीके से आप पीएम किसान में कर सकते हैं सुधार

  1. आपको सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा
  2. यहां आपको उपर की ओर एक लिंक फॉर्मर्स कॉर्नर दिखेगा
  3. इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आधार एडिट का एक लिंक दिखेगा, जहां आपको क्लिक करना होगा.
  4. इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा, उस पर आप अपने आधार नंबर को करेक्ट कर सकते हैं
  5. वहीं अगर खाता संख्या गलत हो भर दिए हैं और आप अपने खाता संख्या में कोई परिवर्तन कराना चाहते हैं तो आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा.
  6. वहां पर जाकर आप इसकी हुई गलती में सुधार करवा सकते हैं.

किस्त ट्रांसफर नहीं होने का एक कारण यह भी हो सकता है-

कई राज्यों में अपात्र किसान भी इसका लाभ उठा रहे थे. ऐसे किसानों पर सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गलत तरीके से पैसा लेने वाले तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के आयकारदाता किसानों से सबसे ज्यादा पैसे की वसूली की गई है. बहुत से ऐसे किसानों के नाम 10 वीं किस्त से हटा दिए गए हैं.

इस तरीके से भी कर सकते हैं चेक

  • पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
  • यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.यहां नया पेज खुल जाएगा.
  • नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनिए. इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं.
  • आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए.इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें.
  • यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी. यानी कौन सी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई.

इससे भी नहीं हैं संतुष्ट तो मंत्रालय से करें संपर्क

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
  • ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 21, 2022 4:24 PM IST

Updated Date: January 21, 2022 4:26 PM IST