PM Kisan योजना के तहत मिल सकते हैं 4000 रुपये! जल्दी करना होगा रजिस्ट्रेशन

अक्टूबर या नवंबर में आपको 2,000 रुपये मिलेंगे. वहीं दिसंबर में भी 2,000 रुपये की किश्त भी बैंक अकाउंट में आ जाएगी.

Updated: September 21, 2021 12:16 PM IST

By Avinash Rai

pm kisan status
Now, the farmers can take advantage of PM Kisan Maandhan Yojana.

PM Kisan: किसानों के लिए खुशखबरी सामने आई है. अगर आपको भी पीएम किसान की नौंवी किश्त नहीं मिली है तो अब आप एक साथ 4 हजार रुपये का लाभ एक साथ ले सकते हैं. बता दें कि आने वाले दिनों में पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली रकम को सरकार दोगुनी भी कर सकती है. यानी किसान अब इस टोजनोा के तहत 4 हजार रुपये तक का लाभ ले सकते हैं.

4000 रुपये मिलेगी किश्त
पात्र किसान जिन्होंने अबतक पीएम किसान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन अगर नहीं कराया है तो 30 सितंबर से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. ऐसा करते ही आपको 4000 रुपये पीएम किसान योजना के तहत दिया जाएगा. बता दें कि लगातार 2 किश्त में 4 हजार रुपये पाने का मौका अभी पात्र किसानों के पास हैं. यानी अक्टूबर या नवंबर में आपको 2,000 रुपये मिलेंगे. वहीं दिसंबर में भी 2,000 रुपये की किश्त भी बैंक अकाउंट में आ जाएगी.

जरूरी दस्तावेज
– पात्र किसान के पास बैंक अकाउंट नंबर होना अनिवार्य है. क्योंकि सरकार डीबीटी के जरिए किसानों को पैंसों का ट्रासफर करती है.
– आधार से आपका बैंक खाता लिंक होना चाहिए.
– आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है. बगैर आधार कार्ड के कोई भी इस योजना का लाभ नहीं ले पाएगा.
– पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर आप अपने दस्तावेजों को अपलोड कर सकते हैं.
– आधार को लिंक करने के लिए आपको फार्मर कॉर्नर के विकल्प पर जाकर Edit Aadhaar Detail के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर अपडेट करना होगा.

PM Kisan Yojana
पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को सालान 6000 रुपये उनके बैंक खातों में भेजा जाता है. बता दें कि ये रकम 2000-2000 रुपये करके तीन किश्तों में बैंक खातों में आते हैं. इस योजना के तहत सरकार 1.38 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि को किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर करती है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.