
PVC Aadhaar Card: आधुनिक सेक्योरिटी से लैस है पीवीसी आधार कार्ड, जानें - मंगवाने के लिए किस तरह से करें ऑर्डर?
PVC Aadhaar Card: पीवीसी आधार कार्ड आधुनिक सेक्योरिटी से लैस है. इसके लिए एक ही मोबाइल नंबर से ऑर्डर करके पूरे परिवार के लिए आधुनिक सेक्योरिटी फीचर्स से लैस पीवीसी आधार कार्ड का ऑर्डर कर सकते हैं.

PVC Aadhaar Card | Aadhaar Card: इन दिनों किसी भी काम के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे आवश्यक डॉक्यूमेंट बन गया है. कहीं पर सरकारी काम या प्राइवेट काम के लिए जाएं तो सबसे पहले आधार कार्ड की मांग की जाती है. बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर फिर किसी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करना हो तो बिना आधार कार्ड (Aadhaar Card) के काम नहीं होगा. एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी सबसे ज्यादा आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है.
Also Read:
इसलिए कहीं जाने पर लोगों को अपने साथ एक एक्स्ट्रा फाइल लेकर चलना होता है. ताकि आधार कार्ड कहीं खराब न हो जाए. इसलिए अब यूआईडीएआई की तरफ से मजबूत पीवीसी वाला आधार कार्ड जारी किया जा रहा है. आप भी उसको मंगा सकते हैं. यह पीवीसी आधार कार्ड ATM कार्ड या Credit Card की तरह दिखता है. इसको आप आसानी अपने वॉलेट में कैरी कर सकते हैं. इसके लिए अलग से फाइल नहीं रखनी पड़ेगी. आप घर बैठकर अपने मोबाइल से पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) के लिए ऑर्डर कर सकते हैं.
UIDAI ने गुरुवार को ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है. अब एक मोबाइल नंबर के जरिये आप पूरे परिवार का PVC aadhaar card के लिए ऑर्डर कर सकते हैं. यानी अब आसानी से पूरे परिवार का PVC आधार कार्ड मंगवाए जा सकते हैं.
#OrderAadhaarPVC
You can use any mobile number to receive #OTP for #authentication, regardless of the registered mobile number with your #Aadhaar. So, one person can order Aadhaar PVC cards online for the whole family.
Follow the link https://t.co/G06YuJBrp1 to order now. pic.twitter.com/uwELWteYOT— Aadhaar (@UIDAI) January 27, 2022
एटीएम कार्ड की तरह दिखने वाले इस आधार कार्ड को मंगवाने के लिए आपको महज 50 रुपये शुल्क देना होगा. इसमें स्पीड पोस्ट का खर्च भी शामिल है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) अब आधार कार्ड का पोलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड जारी कर रहा है. PVC आधार कार्ड मंगवाने का आसान तरीका नीचे है.
जानें- क्या है पीवीसी आधार कार्ड मंगवाने का तरीका
- सबस पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) को ओपन करें
- उसके बाद ‘My Aadhaar Section’ में ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें. जैसे ही आप Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें
- आपको 12 अंकों की आधार संख्या या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या फिर 28 अंकों की EID दर्ज करनी होगी.
- इन तीनों में से किसी एक को डालना होगा.
- आधार नंबर डालने के बाद नीचे सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड को डालें.
- इसके बाद नीचे Send OTP पर क्लिक करें.
- जिसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
- OTP डालने के बाद नीचे दिख रहे सबमिट पर क्लिक करें.
- उसके बाद स्क्रीन पर PVC Card की प्रीव्यू कॉपी आ जाएगी.
- जिसमें आपके आधार से जुड़े डिटेल्स होंगे.
- अगर आपका मोबाइल नंबर आधार डेटाबेस के साथ रजिस्टर नहीं है तो फिर Request OTP के सामने दिए गए संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा.
- नया मोबाइल नंबर डालने के बाद Send OTP बटन पर क्लिक करना होता है.
- आखिर में पेमेंट ऑप्शन आएगा.
- जिसपर क्लिक कर आप तमाम डिजिटल माध्यम से 50 रुपये का भुगतान करें.
- उसके बाद Aadhaar PVC Card ऑर्डर हो जाएगा.
- कुछ दिन के बाद स्पीड पोस्ट के जरिये आपके घर तक PVC आधार कार्ड पहुंच जाएगा.
- अधिकतम 15 दिनों में पीवीसी आधार कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा.
आधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है पीवीसी आधार कार्ड
UIDAI के मुताबिक नए पीवीसी कार्ड की प्रिंटिंग और लेमिनेशन की क्वालिटी बेहतर है. जो दिखने में आकर्षक है और काफी दिनों तक चलेगा. सबसे खास बात यह है कि यह PVC आधार कार्ड बारिश में भी खराब नहीं होगा. यह आसानी से जेब में फिट हो जाएगा. इसके अलावा PVC आधार कार्ड आधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. सिक्योरिटी के लिए इस नए कॉर्ड में एक होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट फीचर्स दिए गए हैं. नए PVC आधार कार्ड से क्यूआर कोड के जरिए कार्ड की सत्यता की पुष्टि तत्काल हो सकेगी. इसमें किसी तरह की तकनीकी दिक्कतें नहीं आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें