Top Recommended Stories

क्या बंद हो रहे हैं 100 रुपये के पुराने नोट? RBI ने कहा- यह सामान्य प्रक्रिया है

बता दें कि मैंगलोर में आयोजित RBI की AGM (Annual General Meeting) में रिजर्व बैंक ने कहा कि वो 'Clean Note Policy' को फॉलो करे.

Published: January 24, 2021 1:40 PM IST

By Avinash Rai

क्या बंद हो रहे हैं 100 रुपये के पुराने नोट? RBI ने कहा- यह सामान्य प्रक्रिया है

RBI Update on Rs 100 old notes: साल 2016 में जब नोटबंदी कई गई थी तभी से लोग नोटबंद होने की खबरों पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं. दरअसल इस बार सवाल यह पूछा जा रहा है कि क्या RBI 100 रुपये के नोट को बंद कर रही हैं. इसपर RBI ने सफाई देते हुए कहा है कि 100 रुपये के पुराने नोट बंद होंगे यह केवल अफवाह है. ये नोट साल 2005 से पहले के ही है. यह मात्र अफवाह भर है.

Also Read:

बता दें कि मैंगलोर में आयोजित RBI की AGM (Annual General Meeting) में रिजर्व बैंक ने कहा कि वो ‘Clean Note Policy’ को फॉलो करे. इसका मतलब है कि चलन में केवल साफ सुथरे नोटों की रिजर्व बैंक रखे. रिजर्व बैंक के मुताबिक यह आदेश केवल बैंकों के लिए होता है. इससे आमजन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. इस कारण इससे घबराने की किसी को आवश्यकता नहीं है.

RBI के अधिकारियों ने कहा कि पुराने नोटों को बदलने की कोई जरूरत नहीं है. मार्च महीने के बाद भी 100 रुपये के पुराने नोटों को डिनोटिफाई या बंद नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नोटों को तभी बदला जाता है जब वह फटा हो. अधिकारियों ने पुराने नोटों को बदलने की प्रक्रिया को सामान्य प्रक्रिया बताया.

बता दें कि रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों को दिए गए इस निर्देश की प्रक्रिया को नोटबंदी कहना इसलिए गलत है क्योंकि बैंकों के लिए यह काफी आम प्रक्रिया है. बता दें कि साल 2016 में जब भारत सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा की गई थी, उस दैरान लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसा फैसला किया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2021 1:40 PM IST