Top Recommended Stories

Real Estate News: घर खरीददार चाहते हैं कैसी-कैसी छूट, जानें सर्वे में क्या है लोगों की डिमांड ?

Real Estate News: घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे करीब आधे लोगों का मानना है कि निर्माण लागत (Construction costs) बढ़ने से अगले छह महीनों में रेसिडेंशियल यूनिट्स (Residential Units) की कीमतें बढ़ सकती हैं.

Updated: March 29, 2022 9:44 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

Residential Units Pixabay
प्रतीकात्मक तस्वीर (Source- Pixabay)

Real Estate News: घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे करीब आधे लोगों का मानना है कि निर्माण लागत (Construction costs) बढ़ने से अगले छह महीनों में रेसिडेंशियल यूनिट्स (Residential Units) की कीमतें बढ़ सकती हैं. इसके साथ ही 73 फीसदी लोग घरों की खरीद पर डिस्काउंट और लचीली पेमेंट योजनाएं (Flexible Payment Method) भी चाहते हैं. रेसिडेंशियल पोर्टल हाउसिंग डॉट कॉम और रियल एस्टेट संगठन NAREDCO के एक साझा सर्वेक्षण में यह रुझान सामने आया है. यह सर्वे साल 2022 की पहली तिमाही में 3 हजार से ज्यादा लोगों से ली गई राय पर आधारित है.

Also Read:

रियल एस्टेट में इंवेस्ट करना चाहते हैं लोग

हाउसिंग डॉट कॉम द्वारा जारी ‘आवासीय उपभोक्ता धारणा परिदृश्य जनवरी-जून 2022’ (Residential Consumer Perception Scenario Jan-June 2022) रिपोर्ट में कहा कि सर्वे में शामिल 47 फीसदी लोग निवेश के अन्य साधनों शेयर, सोना और सावधि जमा के बजाय रियल एस्टेट में निवेश करना चाहते हैं. साल 2020 की दूसरी छमाही में यह अनुपात सिर्फ 35 फीसदी था.

कोविड काल में लोगों की जरूरतें बढ़ीं

हाउसिंग डॉट कॉम के अलावा मकान डॉट कॉम और प्रॉपटाइगर डॉट कॉम के समूह सीईओ ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि कोविड महामारी ने हरेक व्यक्ति के लिए अपने घर की जरूरत बढ़ा दी है. अब लोग बड़ा और बेहतर घर चाहते हैं. हमारे आंकडे बताते हैं कि साल 2021 में घरों की बिक्री 13 फीसदी बढ़ गई है. हमारा मानना है कि साल 2022 में घरों की बिक्री कोविड-पूर्व स्तर पर पहुंच जाएगी.”

क्या बढ़ेंगी घरों की कीमतें ?

इस सर्वे में शामिल रियल एस्टेट संगठन नारेडको के अध्यक्ष राजन बंदेलकर भी कहते हैं कि लोग भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ अपनी आमदनी बढ़ने को भी लेकर आशांवित हैं. उन्होंने कहा कि इससे घरों की मांग मजबूत बने रहने की उम्मीद है. सर्वे के मुताबिक, 51 प्रतिशत लोगों को लगता है कि आने वाले छह महीनों में घरों की कीमतें बढ़ सकती हैं. वहीं 73 प्रतिशत लोग घरों की खरीद की योजना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कीमतों में छूट और लचीली भुगतान योजनाओं की उम्मीद कर रहे हैं.

क्या चाहते हैं Home Buyers ?

इस रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि सरकार आवासीय ऋण की ब्याज दरों पर दी जाने वाली कर छूट बढ़ाए और निर्माण सामग्री पर GST की दरों में कटौती करे. इसके अलावा छोटे डेवलपरों को आसानी से लोन मुहैया कराने के भी इंतजाम किए जाने चाहिए.

INPUT- एजेंसी भाषा से 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें