रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 19 लाख करोड़ के पार, इस निशान को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी RIL

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 19 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. इस निशान को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है. इस साल अब तक आरआईएल के शेयर 19 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं.

Updated: April 27, 2022 1:03 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

reliance-industries
(FILE IMAGE)

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में बुधवार को हुई तेजी के चलते कंपनी का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 19 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. बाजार मूल्यांकन के इस निशान को पार करने वाली आरआईएल पहली भारतीय कंपनी बन गई.

Also Read:

बीएसई पर आरआईएल के शेयर 1.85 प्रतिशत बढ़कर 2,827.10 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए.

शेयर की कीमत में तेजी के बाद बीएसई पर सुबह के कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 19,12,814 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इससे पहले इस साल मार्च में आरआईएल का बाजार मूल्यांकन 18 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया था.

इस साल अब तक आरआईएल के शेयर 19 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं.

स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज सभी खंडों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. तेल और गैस की कीमतों में उछाल के कारण इसका पेट्रोकेमिकल व्यवसाय बहुत अच्छा कर रहा है.

बिजनेस की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

(इनपुट-भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 1:01 PM IST

Updated Date: April 27, 2022 1:03 PM IST