Top Recommended Stories

बढ़ सकती है रिटायरमेंट की उम्र और पेंशन की राशि, जानें - क्या है सरकार का प्लान?

Pension News: केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों के लिए खुशखबरी दे सकती है. सरकार कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु और पेंशन राशि बढ़ाने पर विचार कर रही है. यह प्रस्ताव (Universal Pension System) आर्थिक सलाहकार समिति ने प्रधानमंत्री को भेजा है.

Updated: June 21, 2022 6:11 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Manipur: Any person or family having more than four children would be excluded from various government schemes besides jobs. (File Photo)
Manipur: Any person or family having more than four children would be excluded from various government schemes besides jobs. (File Photo)

Universal Pension System: केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों के लिए खुशखबरी दे सकती है. सरकार कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु और पेंशन राशि बढ़ाने पर विचार कर रही है. यह प्रस्ताव (Universal Pension System) आर्थिक सलाहकार समिति ने प्रधानमंत्री को भेजा है. इसमें देश में लोगों की कामकाजी उम्र सीमा बढ़ाने की बात कही गई है. इसके साथ ही पीएम की आर्थिक सलाहकार समिति ने कहा है कि देश में सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने के साथ-साथ यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी शुरू किया जाए.

Also Read:

वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा

समिति की रिपोर्ट के अनुसार, इस सुझाव के तहत कर्मचारियों को हर माह न्यूनतम 2000 रुपये पेंशन दी जाए. आर्थिक सलाहकार समिति ने देश में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के बेहतर इंतजाम की सिफारिश की है.

स्किल डेवलपमेंट है जरूरी

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर कामकाजी उम्र की आबादी को बढ़ाना है तो सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने की सख्त जरूरत है. यह सामाजिक सुरक्षा प्रणाली पर दबाव को कम करने के लिए किया जा सकता है. रिपोर्ट में 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के कौशल विकास के बारे में भी बात की गई है.

सरकारें बनाती हैं नीति

रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारें ऐसी नीतियां बनाएं जिससे कौशल विकास किया जा सके. इस प्रयास में असंगठित क्षेत्र में रहने वाले, दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले, शरणार्थी, प्रवासी भी शामिल होने चाहिए जिनके पास प्रशिक्षण प्राप्त करने के साधन नहीं हैं, लेकिन उन्हें प्रशिक्षित किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: यहां पर रात में मोबाइल पर गाना सुनना है मना, अगर किया ऐसा तो हो सकती है कार्रवाई

विश्व जनसंख्या विवरणिका 2019 रिपोर्ट

बता दें, वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉस्पेक्टस 2019 के मुताबिक साल 2050 तक भारत में करीब 32 करोड़ सीनियर सिटीजन होंगे. यानी देश की करीब 19.5 फीसदी आबादी रिटायर्ड कैटेगरी में जाएगी. वर्ष 2019 में भारत की लगभग 10 प्रतिशत जनसंख्या या 14 करोड़ लोग वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में हैं.

बिजनेस की खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें