Top Recommended Stories

सहारा समूह को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, शीर्ष अदालत ने कंपनियों को राहत देने वाले हाईकोर्ट के आदेश को किया रद्द

Sahara Group: सहारा समूह को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. शीर्ष अदालत ने कंपनियों को राहत देने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने अंतिम चरण में जांच रोक कर सही नहीं किया. दिल्ली काईकोर्ट का फैसला रद्द किया जाता है.

Published: May 26, 2022 3:19 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Maharashtra Political Crisis LIVE Updates: Both parties in Supreme Court
Maharashtra Political Crisis LIVE Updates: Harish Salve To Appear For Shinde Camp, Sibal-Singhvi To Represent Uddhav in SC

Sahara Group: सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह की कंपनियों को जांच के दायरे से बाहर रखने के दिल्ली काईकोर्ट के आदेश को गुरुवार को रद्द कर दिया. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की खंडपीठ ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश अनपेक्षित था और उसने जांच रोकने का भी अभूतपूर्व फैसला किया था.

Also Read:

बता दें, हाईकोर्ट ने 13 दिसंबर 2021 को जारी आदेश में सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय और उनकी पत्नी के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर पर भी रोक लगा दी थी.

सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) ने दिल्ली हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट 17 मई को एसएफआईओ की याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हुआ.

एसएफआईओ की ओर से मामले की पैरवी कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में दलील पेश की कि पूरा मामला एक लाख करोड़ रुपये का है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस तरह से कई कंपनियां संलिप्त हैं, उस स्थिति में जांच तीन माह में पूरी नहीं की जा सकती है. इसी वजह से सहारा प्रमुख सुब्रतो रॉय और उनकी पत्नी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था, ताकि वे देश छोड़कर भागे नहीं.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने अंतिम चरण में जांच रोक कर सही नहीं किया. दिल्ली काईकोर्ट का फैसला रद्द किया जाता है.

(With IANS Inputs)

बिजनेस की खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें