Top Recommended Stories

Saral Pension Yojana: आराम से गुजरेंगे बुढ़ापे के दिन, इस दिन से शुरू होगी ये नई पेशन योजना, ऐसे करें Online Apply

Saral Pension Yojana: IRDAI ने सरल पेंशन योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसमें जमा की जाने वाली न्यूनतम वार्षिकी राशि 1 हजार रुपये की होगी.

Published: January 29, 2021 5:16 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Gaurav Tiwari

Pensioner

Saral Pension Yojana/Simple pension scheme: जिंदगी के सबसे मुश्किल दिनों में गिने जाते हैं बुढ़ापे के दिन. लगभग हर कोई अपने बुढ़ापे के दिनों के लिए सेविंग्स के बारे में सोचता है और अगर आपके पास अच्छी खासी सेविंग्स हैं तो आप बिना किसी टेंशन के बुढ़ापे के दिनों को भी एंज्वॉय कर सकते हैं. आज भी ऐसे लोगों की काफी संख्या है जिनकी महीने भर में इतनी कमाई नहीं हो पाती कि वे रोजाना खर्चे के साथ अपने बुढ़ापे के लिए बचत कर पाएं. अगर आप भी ऐसे लोगों में है तो आपकी टेंशन अब खत्म हो होने वाली है. सरकार जल्द ही सरल पेंशन योजना (Saral Pension Yojana) शुरू करने वाली है. बिमा नियामक कंपनियां एक अप्रैल से इस बीमा योजना को शुरू करने जा रही हैं.

Also Read:

बिमा नियामक और विकास प्राधिकरण बुजुर्ग लोगों के लिए 1 अप्रैल सरल पेंशन योजना को शुरू करने जा रही है. IRDAI ने सरल पेंशन योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसमें जमा की जाने वाली न्यूनतम वार्षिकी राशि 1 हजार रुपये की होगी और इसके बाद 3 हजार रुपये प्रति माह और फिर 6 हजार रुपये प्रति छमाही का ऑप्शन रहेगा.

बीमा नियामक इरडा ने एक अप्रैल से बीमा कंपनियो को सरल पेंशन योजना शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं. सरल पेंशन योजना में एक बीमाकर्ता के द्वारा सिर्फ दो एन्युटी का विकल्प ही रहेगा. बता दें कि इसमें सरल पेंशन योजना में पॉलिसी को शुरू करने के छह महीने बाद ही सरेंडर किया जा सकता है. अगर जानकारो की मानें तो इरडा की इस पहल से अब लोगों को बीमा प्लान का चुनाव करना पहले से बेहद आसान हो जाएगा.

What is Annuity: बता दे कि आप किसी भी पेंशन योजना में अपनी जो सेविंग्स करते हैं उसके बदले अगर कोई बीमा कंपनी आपको सालाना कुछ राशि देने की बात करती है उसे ही वार्षिकी या फिर एन्युटी कहा जाता है. सरल पेंशन योजना में निवेश करने वाले ग्राहकों को जीवन भर भुगतान किया जाएगा और किसी अनहोनी की स्थिति में उसकी मृत्यु के बाद उसके जीवन साथी को एन्युटी मिलती रहेगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2021 5:16 PM IST