SBI FD New Interest Rates 2022 : SBI ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, 2 साल से कम में मैच्योर होने वाली FD पर मिलेगा 5.1% ब्याज

SBI FD New Interest Rates 2022 : SBI ने FD की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. यह 15 जनवरी से प्रभावी हो गया है. 2 साल से कम में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज 5.1% मिलेगा. एसबीआई लॉन्ग टर्म डिपॉजिट के तहत- उपभोक्ताओं को 5.40% की दर से ब्याज का भुगतान किया जाता है. इसमें सावधि जमा की अवधि 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की होती है.

Published: January 24, 2022 2:16 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

SBI FD New Interest Rates 2022 : SBI ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, 2 साल से कम में मैच्योर होने वाली FD पर मिलेगा 5.1% ब्याज
(FILE IMAGE)

SBI FD New Interest Rates 2022 : अगर आपका खाता देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई (SBI) में है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, SBI ने शनिवार को फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. हाल ही में निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने भी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी.

Also Read:

इस अवधि की सावधि जमा पर दरों में हुई बढ़ोतरी

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने एक साल या उससे ज्यादा और दो साल से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. बैंक ने इस अवधि की FD पर ब्याज दर में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. अब एसबीआई एक साल या उससे ज्यादा और दो साल से कम में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर 5 फीसदी के बजाय 5.1 फीसदी ब्याज देगा.

15 जनवरी 2022 से नई दरें प्रभावी

नई दरें शनिवार (15 जनवरी 2022) से प्रभावी हो गई हैं. ये ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की FD के लिए हैं. वहीं एक साल या उससे ज्यादा और दो साल से कम की एफडी पर सीनियर सिटीजन को अब 5.50 फीसदी की जगह 5.6 फीसदी ज्यादा मिलेगा. खास बात यह है कि बैंक ने अन्य टर्म एफडी की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है.

2 करोड़ रुपये से कम की घरेलू सावधि जमाओं के लिए ब्याज दरें निम्न प्रकार हैं-

SBI सावधि जमा योजना के प्रकार

भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सावधि जमा करने की पेशकश करता है. इन विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्राहक अलग-अलग लाभ प्राप्त कर सकते हैं. एसबीआई के माध्यम से ग्राहकों को दी जाने वाली सभी सावधि जमा योजनाओं का विवरण इस प्रकार है.

  • एसबीआई टर्म डिपॉजिट
  • एसबीआई टैक्स सेविंग स्कीम
  • एसबीआई सावधि जमा निवेश योजना
  • एसबीआई वार्षिकी जमा योजना
  • एसबीआई वीकेयर

टर्म वाइज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया FD ब्याज़ दर

  • एसबीआई शॉर्ट टर्म डिपॉजिट – खाते 7 दिनों से 1 वर्ष की अवधि के लिए खोले जाते हैं. इसमें ग्राहकों को 2.90% से 4.40% प्रति वर्ष की सीमा में ब्याज राशि की पेशकश की जाती है.
  • एसबीआई मीडियम टर्म डिपॉजिट – सावधि जमा करने की अवधि 1 वर्ष से 5 वर्ष तक होती है. इसमें ग्राहकों को 5.00% प्रति वर्ष तक ब्याज दिया जाता है. 5.30% प्रति वर्ष
  • एसबीआई लॉन्ग टर्म डिपॉजिट के तहत- उपभोक्ताओं को 5.40% की दर से ब्याज का भुगतान किया जाता है. इसमें सावधि जमा की अवधि 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की होती है.
  • वरिष्ठ नागरिक सावधि जमा – एसबीआई में सावधि जमा करने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 0.80% तक अतिरिक्त ब्याज की पेशकश की जाती है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावधि जमा पर ब्याज दर 3.40% से 6.20% प्रति वर्ष है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2022 2:16 PM IST