Top Recommended Stories

SBI ने सभी तरह के फिक्‍स डिपॉजिट पर घटाई ब्याज, नई दरें 1 अगस्‍त से होंगी लागू

एसबीआई ने भरपूर नकदी और ब्‍याज दरों में गिरावट के चलते सावधि जमाओं पर ब्याज दर में कटौती की

Updated: July 29, 2019 2:17 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

SBI Apprentice Exam 2019
SBI (File Photo)

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ने अपने पास इस समय नकद धन बहुतायत में होने और ब्याज दरों में गिरावट के परिदृश्य का हवाला देते हुए विभिन्न परिपक्वता अवधि की जमाओं पर ब्याज दर में कटौती की है. बैंक ने कहा है कि नई ब्याज दरें एक अगस्त, 2019 से लागू होंगी.

Also Read:

एसबीआई ने सोमवार को बयान में कहा लघु अवधि की 179 दिन की सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.5 से 0.75 प्रतिशत की कटौती की गई है. वहीं हाल ही में वित्‍त मंत्रायल ने किसान विकास पत्र की अवधि में एक माह की वृद्ध‍ि की है.

इसी तरह दीर्घावधि की सावधि जमाओं पर खुदरा खंड में ब्याज दर में 0.20 और थोक जामा खंड में 0.35 प्रतिशत की कटौती की गई है. देश के इस सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने दो करोड़ रुपए और उससे ऊपर की थोक जमा पर भी ब्याज दर में कटौती की है.

किसान विकास पत्र में निवेश अब 9साल 5 महीने में दोगुना होगा
किसान विकास पत्र (केवीपी) में निवेश की गई राशि अब नौ साल पांच महीने में दोगुनी होगी. अभी तक केवीपी में निवेश की गई राशि नौ साल चार महीने में दोगुनी होती है. ब्याज दरों में गिरावट के मद्देनजर सरकार ने केवीपी की परिपक्वता की अवधि एक महीने बढ़ा दी है.

किसान विकास पत्र नियम में एक माह का संशोधन 
वित्त मंत्रालय ने किसान विकास पत्र नियम, 2014 में संशोधन करते हुए कहा कि एक जुलाई, 2019 से केवीपी में रखी गई राशि 9 साल पांच महीने यानी 113 माह में दोगुनी होगी. अभी तक यह 9 साल चार महीने यानी 112 माह में दोगुनी होती है.

सितंबर तिमाही के लिए घटाई थी ब्‍याज दर 
सितंबर तिमाही के लिए किसान विकास पत्र पर देय ब्याज को घटाकर 7.6 प्रतिशत कर दिया गया है. अप्रैल-जून की अवधि में यह 7.7 प्रतिशत था. सरकार लघु बचत के उत्पादों पर ब्याज दरों में प्रत्येक तिमाही में संशोधन करती है.

ढाई साल में भुनाया जा सकता केवीपी 
कोई भी व्यक्ति केवीपी में 1,000 रुपए के गुणाकार में निवेश कर सकता है. केवीपी 1,000 रुपए, 5,000 रुपए, 10,000 रुपए और 50,000 रुपए के मूल्य में जारी किया जाता है. केवीपी की बिक्री डाकघरों से की जाती है. केवीपी सर्टिफिकेट को जारी करने की तारीख के बाद ढाई साल में भुनाया जा सकता है.

परिपक्वता अवधि से पहले भुनाने पर ये मिलेगा
ढाई साल बाद परिपक्वता अवधि से पहले केवीपी को भुनाने पर प्रत्येक 1,000 रुपए के निवेश पर 1,173 रुपए मिलेंगे. तीन साल के बाद केवीपी को भुनाने पर प्रत्येक 1,000 रुपए पर 1,211 रुपए और साढ़े तीन साल बाद निकासी पर प्रत्येक 1,000 रुपए पर 1,251 रुपए दिए जाएंगे. नौ साल और पांच महीने में केवीपी में किया गया निवेश दोगुना हो जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 29, 2019 2:12 PM IST

Updated Date: July 29, 2019 2:17 PM IST