Top Recommended Stories

सेबी ने दी अनुमति, म्युचुअल फंड अंतरराष्ट्रीय शेयरों में फिर से शुरू कर सकते हैं निवेश

Mutual Fund Investment in International Shares: म्युचुअल फंड अंतरराष्ट्रीय शेयरों में फिर से निवेश शुरू कर सकते हैं. सेबी ने इसकी अनुमति दे दी है. यह निवेश उद्योग के लिए सात अरब अमेरिकी डॉलर की कुल अनिवार्य सीमा के भीतर किया जा सकेगा.

Updated: June 21, 2022 3:09 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

सेबी ने दी अनुमति, म्युचुअल फंड अंतरराष्ट्रीय शेयरों में फिर से शुरू कर सकते हैं निवेश
(FILE PIC)

Mutual Fund Investment in International Shares: पूंजी बाजार नियामक सेबी (Sebi) ने म्यूचुअल फंडों को फिर से विदेशी शेयरों में निवेश करने की अनुमति दी है. यह निवेश उद्योग के लिए सात अरब अमेरिकी डॉलर की कुल अनिवार्य सीमा के भीतर किया जा सकेगा. यह फैसला अंतरराष्ट्रीय शेयरों का मूल्यांकन नीचे आने के मद्देनजर किया गया.

Also Read:

सेबी ने जनवरी में म्यूचुअल फंड घरानों से कहा था कि वे विदेशी शेयरों में निवेश करने वाली योजनाओं में नये ग्राहक बनाना बंद कर दें.

ग्राहक बनाने पर रोक का निर्देश मुख्य रूप से म्यूचुअल फंड उद्योग द्वारा विदेशी निवेश के लिए तय सात अरब अमेरिकी डॉलर की अनिवार्य सीमा को पार करने के कारण जारी किया गया था.

वैश्विक शेयरों में हालिया मंदी ने सभी म्यूचुअल फंड घरानों द्वारा एक साथ किए गए निवेश के संचयी मूल्य को कम कर दिया.

यह भी पढ़ें: यहां पर रात में मोबाइल पर गाना सुनना है मना, अगर किया ऐसा तो हो सकती है कार्रवाई

सेबी ने शुक्रवार को एम्फी को भेजे एक संचार में कहा, ‘‘म्यूचुअल फंड योजनाएं एक फरवरी 2022 को म्यूचुअल फंड स्तर पर विदेशी निवेश के लिए तय सीमा का उल्लंघन किए बिना सब्सक्रिप्शन फिर से शुरू कर सकती हैं और विदेशी फंड/प्रतिभूतियों में निवेश कर सकती हैं.’’

नियामक ने साथ ही भारतीय म्यूचुअल फंड संघ (AMFI) से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि प्रत्येक एएमसी या म्यूचुअल फंड द्वारा विदेशी निवेश फरवरी के स्तर तक सीमित रहे.

(Input-Bhasha)

बिजनेस की खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: June 21, 2022 2:39 PM IST

Updated Date: June 21, 2022 3:09 PM IST