
Sensex news today: शेयर बाजार में उछाल, 300 अंक ऊपर खुला Sensex, 14,470 के आसपास Nifty
Sensex news today: ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों और रिलांयस इंड्सट्रीज के तीसरी तिमाही के शानदार नतीजों के बल पर आज शेयर बाजार में उछाल देखा जा रहा है.

Sensex news today: शेयर बाजार में आज उछाल आते हुए देखा गया है. सेंसेक्स औऱ निफ्टी दोनों ही हरे निशान में कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 49,186.75 के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा गया है, तो निफ्टी 97.40 अंकों की बढ़त के साथ 14470 के आसपास कारोबार करता हुआ देखा जा रहा है.
Also Read:
- Stock Market Update : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 304 अंक चढ़ा, डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर
- Sensex Today : 450 अंकों की तेजी के साथ निपटा सेंसेक्स, 150 अंक ऊपर चढ़ा निफ्टी, ऑटो और मेटल के शेयर चमके
- Sensex Today : पहली बार सेंसेक्स पहुंचा 63,500 के पार, अब तक के उच्चतम स्तर पर निफ्टी, डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे चढ़ा
उधर, ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. जिसका असर शेयर बाजार पर देखा जा रहा है. अमेरिका में डाओ फ्यूचर्स (Dow Futures) में 60 अंकों की तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को NASDAQ रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ था. एशियाई बाजारों की शुरआत भी मजबूत हुई है. इसके साथ, SGX NIFTY में 120 अंकों का उछाल देखा जा रहा है. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 156.13 अंक यानी 0.31 फीसदी नीचे पहुंच गया था.
इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के तीसरी तिमाही के शानदार नतीजे आए हैं, जिसका असर आजा बाजार पर देखा जा रहा है. कंपनी ने 15, 000 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया है.
बीएसई सेंसेक्स ने पिछले सप्ताह पहली बार 50,000 अंक के ऐतिहासिक स्तर को पार करके नया रिकॉर्ड बनाया था. ऐसे में बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में बाजार में मुनाफावसूली का सिलसिला जारी रह सकता है. अगर बाजार में तेजी आती भी है तो वह ज्यादा समय तक टिकने वाली नहीं होगी. जानकारों ने बताया कि अब सबकी नजरें वित्त वर्ष 2021-22 के बजट पर हैं. बजट से सेंसेक्स की आगे की चाल तय होगी.
पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी. सेंसेक्स 124.75 अंक (0.25 फीसदी) की गिरावट के साथ 49,500.01 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 25 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 14,565.40 के स्तर पर खुला था.
बता दें, कल यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बाजार बंद रहेंगे. फिर 27 जनवरी को बाजार में ट्रेडिंग होगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें