Top Recommended Stories

Sensex News update: 531 अंक नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, 133 अंक टूटा निफ्टी; RIL के नतीजों से बिगड़ा बाजार का सेंटीमेंट

Sensex News update: रिलायंस इडस्ट्रीज के शेयरों में पांच फीसदी की गिरावट आने और ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली की वजह से शेयर बाजार में गिरावट आते हुए दिखाई दी.

Updated: January 25, 2021 4:59 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Sensex News update: 531 अंक नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, 133 अंक टूटा निफ्टी; RIL के नतीजों से बिगड़ा बाजार का सेंटीमेंट

Sensex News update: शेयर बाजार (Share market) की आज शानदार शुरुआत हुई थी. लेकिन, ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली (Profit booking) की वजह से सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) गिरकर बंद हुए. इसके साथ ही ग्‍लोबल मार्केट (Global market) से मिश्रित संकेत का भी बाजार पर असर देखा गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों के बाद इसके शेयरों में 5 फीसदी से ज्‍यादा कमजोरी आते हुए दिखाई दी. आरआईएल में तेज गिरावट के कारण शेयर बाजार का सेंटीमेंट खराब होता चला गया. इसके साथ, भारत और चीन के सैनिको में सिक्किम बॉर्डर पर झड़प की खबरों से भी बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ गया.

Also Read:

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्‍स (BSE Sensex) में 531 अंकों की गिरावट के साथ 48,348 के स्‍तर पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी में करीब 133 अंकों की गिरावट आते हुए दिखाई दी और यह 14, 239 के स्‍तर पर निपटा. हालांकि बाजार को फार्मा शेयरों का सपोर्ट मिला है, लेकिन आईटी और ऑटो शेयरों में जमकर बिकवाली रही. एक्सिस बैंक और सनफार्मा आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं आरआईएल (RIL) और इंडसइंड बैंक आज के टॉप लूजर्स थे. ग्‍लोबल संकतों की बात करें तो शुक्रवार को डाओ जोंस में 179 अंकों की गिरावट रही और यह 30,997 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख रहा है.

आज के कारोबार में सेंसेक्सी 30 के 21 शेयरों में कमजोरी है तो 9 लाल निशान में बंद हुए हैं. एक्सिस बैंक, सनफार्मा, बजाज आटो, बजाज फिनसर्व, , HDFC बैंक‍ और डॉ रेडडी आज के टॉप गेनर्स में शामिल रहे हैं. वहीं आरआईएल, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, एशियन पेंट, अल्‍ट्राटेक सीमेंट और पावरग्रिड आज के टॉप लूजर्स में हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2021 4:58 PM IST

Updated Date: January 25, 2021 4:59 PM IST