Top Recommended Stories

Sensex news update: एक दिन में निवेशकों के डूबे दो लाख करोड़, सेंसेक्स 746 अंक नीचे बंद, 14, 371 पर निपटा निफ्टी

Sensex news update: ऊपरी स्तरों से बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार में जोरदार गिरावट आते हुए देखी गई. एक दिन में निवेशकों के डूबे दो लाख करोड़ रुपये डूब गए.

Updated: January 22, 2021 4:22 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Sensex today

Sensex news update: शेयर बाजार में आज मुनाफावसूली आते हुए दिखाई दी है. ऊपरी स्तरों से बिकवाली से बाजार आज गिरकर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 746 अंक नीचे 48,879 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 218 अंकों की गिरावट आते हुए देखी गई. निफ्टी 14,371 के स्तर पर बंद हुआ. आज बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी घटकर 1.95 लाख करोड़ रह गया है. जो दो दिन पहले लगभग 1.97 लाख करोड़ रुपये पर था. आज बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,94,43,209.47 करोड़ रह गया, जबकि गुरूवार को यह 1,96,51,529.14 करोड़ पर बंद हुआ था.

Also Read:

आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्‍स 30 के 24 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है, जबकि 6 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में बजाज ऑटो, एचयूएल, अल्‍ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, बजाज फिनसर्व और इंफोसिस शामिल है. वहीं टॉप लूजर्स में एक्सिस बैंक, एशियन पेंट, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल हैं.

एनएसई निफ्टी पर प्रमुख 12 में से 10 इंडेक्‍स में कमजोरी रही है. ऑटो इंडेक्‍स 1.5 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. बैंक और फायनेंशियल इंडेक्‍स में 3 फीसदी और 2.5 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है. मेटल इंडेक्‍स 4 फीसदी कमजोर हुआ है. रियल्‍टी इंडेक्‍स में 3 फीसदी के करीब कमजोरी है. फार्मा, एफएमसीजी इंडेक्‍स भी लाल निशान में हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 22, 2021 4:21 PM IST

Updated Date: January 22, 2021 4:22 PM IST