Top Recommended Stories

Sensex Today: दो दिन की गिरावट के बाद बाजार में बहार, सेंसेक्स 658 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,160 के करीब

Sensex Today: दो दिन की गिरावट के बाद आज फिर से शेयर बाजार में बहार लौटते हुए देखी जा रही है. सेंसेक्स 658 अंक चढ़कर कारोबार करता हुआ देखा गया है, जबकि निफ्टी 17,160 के करीब कारोबार करता हुआ देखा गया है.

Published: April 26, 2022 11:17 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

BSE Sensex Jumps Up
BSE Sensex Jumps Up

Sensex Today: वैश्विक बाजारों में तेजी और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा इंफोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में बढ़त के चलते सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 657.67 अंक उछाल आया. इसके साथ ही बाजार में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया.

Also Read:

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 657.67 अंक बढ़कर 57,237.56 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 204.35 अंक उछलकर 17,158.30 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईटीसी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और टाइटन बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान में थे.

अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, हांगकांग, सोल और शंघाई मध्य सत्र के सौदों में तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.26 प्रतिशत बढ़कर 103.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध आधार पर 3,302.85 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

बिजनेस की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

(इनपुट-भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 11:17 AM IST