Top Recommended Stories

Sensex Today: रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी टूटे, डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत

Sensex Today: रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है.

Updated: January 27, 2023 10:48 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Bombay Stock Exchange (BSE)
Bombay Stock Exchange (BSE)

Sensex Today: विदेशी पूंजी की निकासी लगातार जारी रहने के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई.

Also Read:

इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 578.19 अंक गिरकर 59,626.87 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी 144.7 अंक की गिरावट के साथ 17,747.25 अंक पर था.

सेंसेक्स में, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

अडानी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. न्यूयॉर्क स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च ने कर्ज के स्तर और समूह में टैक्स हेवन के उपयोग के बारे में एक रिपोर्ट में चिंता व्यक्त की. जिसके बाद बुधवार से घाटा बढ़ गया.

अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड ने 19.2% और अडानी टोटल गैस ने मार्च 2020 के मध्य के बाद से अपनी सबसे बड़ी दैनिक गिरावट में 19.1% की गिरावट दर्ज की, जबकि अडानी ग्रीन एनर्जी में 15.8% की गिरावट दर्ज की गई.

दूसरी ओर टाटा मोटर्स, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील में बढ़त देखी गई.

अन्य एशियाई बाजारों में, सियोल, तोक्यो और शंघाई लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग कुछ गिरावट के साथ सौदे कर रहा था. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए.

इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 फीसदी बढ़कर 87.80 डॉलर प्रति बैरल पर था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,393.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 81.52 पर

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 81.52 पर आ गया. अडाणी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ में विदेशी पूंजी की आवक की उम्मीदों से भी घरेलू मुद्रा को बल मिला.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.51 पर खुला. इसका पिछला बंद भाव 81.61 था. शुरुआती सौदों में यह 81.50 से 81.58 के दायरे में कारोबार कर रहा था.

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.92 पर आ गया.

वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.34 फीसदी बढ़कर 87.77 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

(With agency inputs)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2023 10:28 AM IST

Updated Date: January 27, 2023 10:48 AM IST