Top Recommended Stories

Sensex Today: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 115 अंक टूटा, निफ्टी 63 अंक गिरा, डॉलर के मुकाबले टूटा रुपया

Sensex Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों से आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 115 अंक टूटा और निफ्टी में 63 अंक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपये में 12 पैसे की कमजोरी दर्ज की गई.

Updated: February 9, 2023 11:08 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Sensex, Nifty fall in early trade amid mixed global trends, rupee steady against dollar.
Sensex, Nifty fall in early trade amid mixed global trends, rupee steady against dollar.

Sensex Today: मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 115 अंक गिर गया.

Also Read:

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 113.77 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 60,550.02 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.70 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,808 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति का शेयर सबसे अधिक 1.31 प्रतिशत गिर गया. इसके बाद टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी घाटे में थे.

वहीं दूसरी तरफ एलएंडटी, बाजार फाइनेंस, इन्फोसिस, पॉवरग्रिड और टीसीएस लाभ वाली प्रमुख कंपनियां रहीं.

इस बीच अडाणी पावर के शेयर बीएसई पर शुरुआती कारोबार में पांच प्रतिशत गिरकर 172.90 रुपये प्रति शेयर पर रह गए. इससे पहले बुधवार को आई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की रिपोर्ट में कंपनी का शुद्ध एकीकृत लाभ 96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8.77 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.

डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे नीचे

घरेलू शेयर बाजारों में विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के कारण बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 82.66 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के बढ़ते दाम और विदेशी पूंजी की निकासी ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.59 प्रति डॉलर पर लाल निशान में खुलने के बाद पिछले कारोबारी दिन के बंद से 12 पैसे गिरकर 82.66 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा नीतिगत दर रेपो 0.25 प्रतिशत वृद्धि किए जाने के बाद पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 82.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

गौरतलब है कि बीते हफ्ते अडानी-हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की वजह से अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन फिर से समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी लौटती हुई देखी जा रही है.

(With Agency Inputs)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2023 11:05 AM IST

Updated Date: February 9, 2023 11:08 AM IST