Top Recommended Stories

Sensex Today: वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सेंसेक्स में तेजी, 17,189 पर पहुंचा निफ्टी

Sensex Today: वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सेंसेक्स में तेजी दर्ज की गई है, वहीं निफ्टी 17,189 के स्तर पर पहुंच गया है. बुधवार को सेंसेक्स 537.22 अंक या 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,819.39 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 162.40 अंक या 0.94 प्रतिशत टूटकर 17,038.40 अंक पर बंद हुआ.

Published: April 28, 2022 11:22 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

BSE Sensex Jumps Up
BSE Sensex Jumps Up

Sensex Today: वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई है. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 477.05 अंक बढ़कर 57,296.44 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 151.1 अंक उछलकर 17,189.50 अंक पर पहुंच गया.

Also Read:

सेंसेक्स में यूनिलीवर लिमिटेड, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, पावर ग्रिड, डॉ रेड्डीज और एमएंडएम बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर एचसीएल टेक्नालॉजीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और बजाज फाइनेंस लाल निशान में थे.

अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, हांगकांग, शंघाई और सोल मध्य सत्र के सौदों में हरे रंग में कारोबार कर रहे थे.

बुधवार को सेंसेक्स 537.22 अंक या 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,819.39 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 162.40 अंक या 0.94 प्रतिशत टूटकर 17,038.40 अंक पर बंद हुआ.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.73 प्रतिशत गिरकर 103.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 4,064.54 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

बिजनेस की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

(इनपुट-भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 11:22 AM IST