Top Recommended Stories

Share market LIVE: लगातार चौथे दिन बाजार में मुनाफावसूली, 15,000 के नीचे फिसला निफ्टी

Share market LIVE: ऊपरी स्तरों से बिकवाली की वजह से आज शेयर बाजार गिरकर बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांकों में गिरावट आई है.

Published: February 19, 2021 4:05 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Share market LIVE: लगातार चौथे दिन बाजार में मुनाफावसूली, 15,000 के नीचे फिसला निफ्टी
(FILE PHOTO)

Share market LIVE: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन मुनाफावसूली देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक गिरकर बंद हुए. निफ्टी आज फिसलकर 15, 000 के स्तर से नीचे आ गया. इसके साथ ही बैंक निफ्टी में (BANK NIFTY) में आज 1.9 से ज्यादा की गिरावट देखी गई. आज के कारोबार में ऑटो, कैपिटल गुड्स (Capital Goods), एनबीएफसी (NBFCs) में सबसे ज्यादा कमजोरी रही.

Also Read:

कारोबार के अंत में सेंसेक्स आज 434.93 अंक यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 50,889.76 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 137.20 अंक यानी 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 14,981.75 के स्तर पर बंद हुआ.

बाजार में चौतरफा बिकवाली रही है. बैंक, फाइनेंशियल और आटो सहित सभी सेक्टर में दबाव देखने को मिला. हालांकि आरआईएल में 1 फीसदी से के करीब तेजी रही है. ओएनजीसी, एसबीआई और एक्सिस बैंक जैसे शेयर टॉप लूजर्स में शामिल हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी बिकवाली है.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. इंडसइंड बैंक, एचयूएल, डॉ रेड्डीज, आरआईएल, एनटीपीसी और टीसीएस आज के टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में ओएनजीसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, बजाज आटो, मारुति, पावरग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं.

आज शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली है. निफ्टी पर सभी प्रमुख 12 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 5 फीसदी टूट गया है. आटो इंडेक्स में 3 फीसदी गिरावट है. मेटल इंडेक्स भी 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है. अन्य इंडेक्स भी कमजोर होकर बंद हुए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 19, 2021 4:05 PM IST