
Share Market Live: आज शेयर बाजार फिर से हुआ गुलजार, 17,400 के करीब पहुंचा निफ्टी
Share Market Live: वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ने के साथ कंपनियों के तीसरी तिमाही के बेहतर नतीजों से आज शेयर बाजार फिर से गुलजार होता हुआ देखा गया है. निफ्टी 17,400 के करीब पहुंच गया है.

Share Market Live: शेयर बाजार (Share Market) में आज फिर से रौनक आते हुए देखी जा रही है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार (Share Market) बढ़कर खुला. फिलहाल, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 419 अंक की तेजी के साथ 58,228 के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के इंडेक्स निफ्टी ने 125 अंकों की जबरदस्त उछाल के साथ 17,392 के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.
Also Read:
- Share Market Weekly Outlook: वैश्विक रुख पर निर्भर करेगी बाजार की दिशा, बढ़ सकता है उतार-चढ़ाव
- Sensex Today: एशियाई बाजारों में कमजोर रुझानों के बीच सेंसेक्स 123 अंक टूटा, डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर
- Stock Market Update: सेंसेक्स निचले स्तर के करीब बंद, 17 हजार के नीचे निपटा निफ्टी, PSU बैंक और मेटल में रही कमजोरी, FMCG ऊपर
उतार-चढ़ाव के बाद मंगलवार को बढ़कर बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में हरे निशान पर बंद होने में कामयाब हुआ था. सेंसेक्स 187 अंक की तेजी के साथ 57,808 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं, निफ्टी 53 अंकों की बढ़त के साथ 17,266 के स्तर पर बंद हुआ था.
हफ्ते की शुरुआत में 1024 अंक नीचे बंद हुआ था सेंसेक्स
हफ्ते के शुरुआत यानी सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार में लाल निशान पर ही बना रहा. पूरे दिन बाजार के दोनों इंडेक्स लाल निशान पर नजर आए और अंत में गिरकर बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स 1024 अंक गिरकर 58 हजार के नीचे 57,621 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 303 अंकों की गिरावट के साथ 17,300 से नीचे 17,213 के स्तर पर बंद हुआ था.
निवेशकों के डूबे थे 3 लाख करोड़
कारोबार के दौरान सेंसेक्स सोमवार को 1400 अंक तक, जबकि निफ्टी 333 अंक तक टूटा था. इस जोरदार गिरावट के चलते निवेशकों को करीब तीन लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें