Top Recommended Stories

Share Market LIVE Update: नकारात्मक वैश्विक संकेतों से 700 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 17,600 से नीचे

Share Market LIVE Update: नकारात्मक वैश्विक संकेतों से आज शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स करीब 700 अंक टूट गया. वहीं, निफ्टी 17,600 से नीचे कारोबार करता हुआ देखा गया. सेंसेक्स (Sensex) में सबसे अधिक 2.59 प्रतिशत की गिरावट बजाज फिनसर्व में हुई.

Published: January 21, 2022 11:34 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Sensex ends down by 460 points.
Sensex ends down by 460 points.

Share Market LIVE Update: वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रूख और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 700 अंक टूटा. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 690.51 अंक या 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,774.11 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 194.10 अंक या 1.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,562.90 पर कारोबार कर रहा था.

Also Read:

सेंसेक्स (Sensex) में सबसे अधिक 2.59 प्रतिशत की गिरावट बजाज फिनसर्व में हुई. इसके अलावा इंफोसिस, डॉ.रेड्डीज, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, विप्रो और इंडसइंड बैंक के शेयर भी घाटे में थे.

दूसरी तरफ पॉवरग्रिड और एचयूएल के शेयर लाभ में रहे.

पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 634.20 अंक यानी 1.06 प्रतिशत लुढ़ककर 59,464.62 पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 181.40 अंक यानी 1.01 प्रतिशत का गोता लगाकर 17,757.00 अंक पर बंद हुआ.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.03 प्रतिशत गिरकर 86.59 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बृहस्पतिवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 4,679.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

(With PTI Inputs)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 21, 2022 11:34 AM IST