Top Recommended Stories

Share Market LIVE Updates: पश्चिमी देशों के रूस पर प्रतिबंध बढ़ाये जाने से बाजारों में गिरावट, 760 अंक नीचे खुला सेंसेक्स

Share Market LIVE Updates: पश्चिमी देशों के रूस पर प्रतिबंध बढ़ाये जाने से दुनियाभर के बाजारों में गिरावट आते हुए देखी जा रही है. कारोबार की शुरुआथ में सेंसेक्स 760 अंक नीचे खुला है. फिलहाल बाजार में गिरावट बढ़ती जा रही है.

Updated: February 28, 2022 9:36 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Sensex and nifty end down on weak global cues, psu bank and metal ends weak.
Sensex and nifty end down on weak global cues, psu bank and metal ends weak.

Share Market LIVE Updates: रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच सोमवार को भारतीय सूचकांक निचले स्तर पर खुले. एशियाई शेयरों में भी गिरावट आई क्योंकि पश्चिम ने रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया और पुतिन ने परमाणु बलों को हाई अलर्ट पर रखने का आदेश देकर तनाव बढ़ा दिया है. आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 760 अंक नीचे 55,098 अंकों पर खुला. निफ्टी 278 अंकों की गिरावट के साथ 16,378 अंकों पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. फिलहाल सेंसेक्स 914 अंक नीचे 54,943 अंकों पर कारोबार करता हुआ नजर आया है.

Also Read:

बाजार की धारणा में उतार-चढ़ाव जारी रहा क्योंकि भारत VIX 10% बढ़कर 29 के स्तर पर पहुंच गया. पावर ग्रिड और टाटा स्टील हरे रंग में केवल दो सेंसेक्स स्टॉक थे, जबकि एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और डॉ रेड्डीज शीर्ष पर थे, प्रत्येक में 2% से अधिक की गिरावट आई.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 9:32 AM IST

Updated Date: February 28, 2022 9:36 AM IST