Top Recommended Stories

Share market news today 27 January 2021: ऊपरी स्तरों से बिकवाली का दबाव, 230 अंक टूटा सेंसेक्स, 14,160 के आसपास Nifty

Share market news today 27 January 2021: ऊपरी स्तरों से बिकवाली की वजह से शेयर बाजार में आज गिरावट आते हुए दिखाई दी है.

Published: January 27, 2021 10:14 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Share market news today 27 January 2021: ऊपरी स्तरों से बिकवाली का दबाव, 230 अंक टूटा सेंसेक्स, 14,160 के आसपास Nifty
(फाइल फोटो)

Share market news today 27 January 2021: शेयर बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर खुले हैं. सेंसेक्स करीब 230 अंक से ज्यादा टूटकर 48,112.92 के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं निफ्टी 80 अंक टूटकर 14,160 के नीचे कारोबार कर रहा है.

Also Read:

मेटल, रियल्टी और फार्मा शेयरों पर दबाव नजर आ रहा है. वहीं, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है.

उधर, अमेरिकी बाजार मामूली कमजोरी के साथ बंद हुए थे. एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे हैं. SGX NIFTY में 100 अंक से ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है. बाइडेन सरकार पर राहत पैकेज को मंजूरी का दबाव बना हुआ है. 1.9 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज को मंजूरी करने का दबाव है. IMF का अनुमान इस साल ग्लोबल ग्रोथ 5.5 फीसदी रह सकती है. APPLE, TESLA, FACEBOOK के नतीजों का इंतजार रहेगा.

बीएसई सेंसेक्स ने पिछले सप्ताह पहली बार 50,000 अंक के ऐतिहासिक स्तर को पार करके नया रिकॉर्ड बनाया था. ऐसे में बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में बाजार में मुनाफावसूली का सिलसिला जारी रह सकता है. अगर बाजार में तेजी आती भी है तो वह ज्यादा समय तक टिकने वाली नहीं होगी. जानकारों ने बताया कि अब सबकी नजरें वित्त वर्ष 2021-22 के बजट पर हैं. बजट के बाद ही सेंसेक्स की आगे की चाल तय होगी.

आज के कारोबार में सेंसेक्‍स 30 के 20 शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. टेक महिंद्रा, एल एंड टी, अल्‍ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं, इंडसइंड बेंक, आरआईएल, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, कोटक बैंक और एशियन पेंट टॉप लूजर्स हैं.

आज के कारोबार में शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर मौजूद सभी 12 इंडेक्स में कमजोर देखी जा रही है. ऑटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट आते हुए दिखाई दी है. फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं. बैंक, फायनेंशियल, आईटी और एफएमसीजी समेत हर इंडेक्स, कमजोर दिख रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 10:14 AM IST