
Share market news update: शेयर बाजार में हाहाकार, 900 अंकों से ज्यादा टूटा सेंसेक्स, 14,000 के नीचे निपटा निफ्टी
Share market news update: ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली से शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 900 अंक नीचे तो निफ्टी 14,000 के स्तर के नीचे पहुंच गया है.

Share market news update: शेयर बाजार (Share market) में आज 5 हफ्ते में सबसे बड़ी गिरावट देखी जा रही है. बजट से पूर्व बाजार में भारी बिकवाली आते हुए दिखाई दी है. Sensex 937 अंकों की गिरावट के साथ 47,409 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, Nifty भी 271 अंकों की गिरावट के साथ 13967 के स्तर पर बंद हुआ.
Also Read:
- Sensex Today: 344 अंक से अधिक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 108 अंक चढ़ा, डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे मजबूत
- Sensex Today: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 297 अंक चढ़ा, निफ्टी में 88 अंक की बढ़त, डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर
- शेयर बाजार में कारोबारी घंटे बढ़ने से वैश्विक अनिश्चितताओं से उत्पन्न जोखिम से निपटने में मिलेगी मदद
बता दें, सेंसेक्स (Sensex) रिकॉर्ड ऊंचाई से 3,000 अंक नीचे आ चुका है. 4 जनवरी के बाद निफ्टी 14,000 के नीचे पहुंचा है. निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई से 5 फीसदी से ज्यादा नीचे आ चुका है. 21 जनवरी को 14,753 का रिकॉर्ड बना था. बैंक निफ्टी रिकॉर्ड से 2,500 अंक नीचे आ गया है. बजट से पहले बाजार में लगातार चौथे दिन मुनाफावसूली देखी जा रही है.
Sensex tanks 937.66 points to end at 47,409.93; Nifty dives 271.40 points to 13,967.50
— Press Trust of India (@PTI_News) January 27, 2021
बाजार में चौतरफा बिकवाली आते हुए दिखाई दी. बैंक, आटो, मेटल और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई. टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट आज के टॉप गेनर्स हैं तो डॉ रेड्डीज और एक्सिस बैंक 4 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर्स में शामिल हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को प्रमुख तीनों अमेरिकी बाजार लाल निशान में बंद हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें