
Share market today: शेयर बाजार में लौटी बहार, शुरुआती कारोबार में 400 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी भी 120 अंक मजबूत
Share market today: शेयर बाजार में आज सुधार देखा जा रहा है. सेंसेक्स 400 अंकों की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ देखा गया है, वहीं निफ्टी 120 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

Share market today: दो दिनों की जोरदार गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में रौनक लौट आई है. निचले स्तरों से सुधार देखा गया है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आते हुए दिखाई दी है. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी जा रही है.
Also Read:
- Sensex Today: एशियाई बाजारों में कमजोर रुझानों के बीच सेंसेक्स 123 अंक टूटा, डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर
- Stock Market Update: सेंसेक्स निचले स्तर के करीब बंद, 17 हजार के नीचे निपटा निफ्टी, PSU बैंक और मेटल में रही कमजोरी, FMCG ऊपर
- Stock Market Update: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स में गिरावट, 17,000 के नीचे पहुंचा निफ्टी
ग्लोबल संकेतों की बात करें, तो वहां से बेहतर संकेत मिल रहे हैं. सेंसेक्स में करीब 400 अंकों की तेजी है और यह 47,274 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 120 अंकों की मजबूती के साथ 13,950 के आस पास बना हुआ है. बैंक, फायनेंशियल, ऑटो और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीददारी है. इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर्स हैं तो एक्सिस बैंक और नेस्ले टॉप लूजर्स.
बता दें, बीएसई सेंसेक्स पिछले सप्ताह में पहली बार 50,000 अंक के ऐतिहासिक स्तर को पार करके नया रिकॉर्ड बनाया था. ऐसे में बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में बाजार में मुनाफावसूली का सिलसिला जारी रह सकता है. अगर बाजार में तेजी आती भी है तो वह ज्यादा समय तक टिकने वाली नहीं होगी. जानकारों ने बताया कि अब सबकी नजरें वित्त वर्ष 2021-22 के बजट पर हैं. बजट के बाद ही सेंसेक्स की आगे की चाल तय होगी.
घरेलू बाजार के लिए आज अमेरिकी बाजारों से संकेत पॉजिटिव हैं. गुरूवार को डाउ जोंस 300 अंक मजबूत होकर 30,603 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 67 अंकों की तेजी रही और यह 13,337 के स्तर पर बंद हुआ.
शुक्रवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.70 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 0.82 फीसदी की गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.22 फीसदी और हैंगसेंग में 0.34 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.04 फीसदी और कोस्पी में 1.79 फीसदी की कमजोरी है. शंघाई कंपोजिट में 0.21 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें