Top Recommended Stories

Gold price today 28 January 2021: मांग में कमी से सोने-चांदी के भावों गिरावट, जानिए- अपने शहर में 10 ग्राम सोने के रेट

Gold price today 28 January 2021: मांग में कमी से सोने-चांदी के भावों गिरावट देखी जा रही है. वहीं, ग्लोबल मार्केट में भी सोने में कमजोरी देखी गई है.

Published: January 28, 2021 9:17 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Gold price today in india
gold silver rate 4

Gold price today 28 January 2021: दिल्ली में कल सोने-चांदी (sone chandi ke bhav) में गिरावट आते हुए दिखाई दी. बुधवार को सोना 231 रुपये गिरकर 48,421 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया. वहीं, चांदी 256 रुपये गिरकर 65,614 रुपये पर बोली गई. सोने-चांदी (Gold silver price) के भावों में गिरावट मांग में कमजोरी (Weak demand) और वैश्विक बाजारों (Global market) में गिरावट की वजह से देखी गई.

Also Read:

इसके पहले के कारोबारी सत्र में सोना 48,652 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया था, जबकि चांदी के भाव 65,870 रुपये प्रति किलो पर बोले गए थे. बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में आठ पैसे की मजबूती देखी गई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 1,850 डॉलर और 25.41 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहे. जानकारों का कहना है कि आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले सोने की कीमतों में स्थिरता देखी गई.

बता दें, पिछले कुछ हफ्तों से सोने के भाव लगातार 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे बने हुए हैं. इस साल जनवरी के शुरुआत में सोने के भाव 51,660 तक पहुंच गए थे, लेकिन अब सोना 48,500 प्रति 10 ग्राम के आसपास बना हुआ है.

दिल्ली में क्या है सोने की कीमत (Know Gold Price In Delhi)

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 231 रुपये की गिरावट के साथ 48,421 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया. चांदी 256 रुपये की गिरावट के साथ 65,614 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गई.

जानिए- अपने शहर में आज  क्या हैं 10 ग्राम सोने के रेट 

Goodreturns वेबसाइट के अनुसार, मुंबई, पुणे (Pune Gold Price), नासिक, नागपुर और पटना (Patna Gold Price) में बिना किसी बदलाव के आज 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 49,000 है. वहीं, सबसे महंगे सोने की बात की जाए तो दिल्ली, लखनऊ, जयपुर में सोना सबसे महंगा मिल रहा है. यहां 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 52,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. हैदराबाद, बेंगलुरु में सोने के रेट 49,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. अमहदाबाद में सोने की कीमत 50,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. चंडीगढ़ में सोना 52,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है. सूरत में सोने की कीमतें 50,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. मैसूर में सोने की कीमतें 59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2021 9:17 AM IST