Top Recommended Stories

स्विगी अपने आपूर्ति कर्मचारियों को बनाएगी प्रबंधक, देश भर में 2.7 लाख से अधिक हैं आपूर्ति साझेदार

Swiggy Delivery Agent: स्विगी अपने आपूर्ति कर्मचारियों को प्रबंधक बनाएगी. देश भर में 2.7 लाख से अधिक आपूर्ति साझेदार हैं. कंपनी के मुताबिक, फ्लीट मैनेजर की भूमिका के लिए वही आपूर्ति कर्मचारी योग्य माने जाएंगे जिनके पास कॉलेज की डिग्री है और उन्हें कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी भी है.

Published: April 25, 2022 3:28 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

5 Most Strangest Things People Searched On Swiggy In 2022 You Won't Believe It
5 Most Strangest Things People Searched On Swiggy In 2022 You Won't Believe It

खानपान के सामान के ऑनलाइन ऑर्डर लेने वाले मंच स्विगी ने अपने आपूर्ति कर्मचारियों को प्रबंधक स्तर की तय वेतन एवं अन्य लाभों वाली पूर्णकालिक नौकरियों के लायक बनाने के लिए एक खास कार्यक्रम शुरू किया है.

Also Read:

स्विगी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस ‘स्टेप-अहेड’ कार्यक्रम का उद्देश्य उन कर्मचारियों को अवसर देना है जो कंपनी के साथ अपने मौजूदा जुड़ाव की जगह एक समर्पित, प्रबंधकीय भूमिका में जाना चाहते हैं.

स्विगी ने कहा कि वह इस प्रक्रिया को औपचारिक रूप दे रहा है और सभी फ्लीट मैनेजर की नियुक्तियों का कम-से-कम 20 फीसदी अपने आपूर्ति कर्मचारियों के लिए आरक्षित करना चाहता है.

स्विगी के उपाध्यक्ष (परिचालन) मिहिर राजेश शाह ने कहा, “जहां अधिकांश लोग इस मंच के साथ अपने जुड़ाव को आय के एक अतिरिक्त स्रोत या अस्थायी रोजगार के रूप में देखते हैं, वहीं हमें लगता है कि कुछ लोग इससे अधिक चाहते हैं.”

उन्होंने कहा कि स्टेप अहेड कार्यक्रम ऐसे लोगों को प्रबंधकीय भूमिका में आने का अवसर मुहैया कराएगा. स्विगी के देश भर में 2.7 लाख से अधिक आपूर्ति साझेदार हैं.

कंपनी के मुताबिक, फ्लीट मैनेजर की भूमिका के लिए वही आपूर्ति कर्मचारी योग्य माने जाएंगे जिनके पास कॉलेज की डिग्री है और उन्हें कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी भी है.

(PTI)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 25, 2022 3:28 PM IST