Top Recommended Stories

Tata Group की हुई Air India, DIPAM के सचिव ने की पुष्टि; टाटा सन्स के चेयरमैन ने जताई खुशी

एयर इंडिया का रणनीतिक विनिवेश लेनदेन आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें प्रबंधन नियंत्रण के साथ एयर इंडिया के 100% शेयरों को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित किया गया. सामरिक भागीदार के नेतृत्व में एक नए बोर्ड ने एयर इंडिया का कार्यभार संभाला.

Updated: January 27, 2022 4:34 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Tata Group की हुई Air India, DIPAM के सचिव ने की पुष्टि; टाटा सन्स के चेयरमैन ने जताई खुशी

Air India | Tata Group: एयर इंडिया (Air India) के गुरुवार को टाटा समूह (Tata Group) को सौंपे जाने की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. टाटा समूह (Tata Group) को सौंपने से राष्ट्रीय वाहक के निजीकरण की दो दशक से अधिक लंबी यात्रा आज समाप्त हो गई. एयर इंडिया के आठ दशकों के बाद टाटा समूह में वापसी के पूर्व एयरलाइन ने कई उतार-चढ़ाव देखे.

Also Read:

भारत सरकार ने एयर इंडिया को 27 जनवरी को टाटा समूह को सौंप दिया, लगभग 69 साल बाद इसे टाटा समूह ने वापस लिया है. लेन-देन में तीन संस्थाएं शामिल हैं – एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआई एसएटीएस. एयर इंडिया भारत की ध्वजवाहक और प्रमुख पूर्ण-सेवा एयरलाइन है। एयर इंडिया एक्सप्रेस एक कम लागत वाली वाहक है. AI SATS ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो हैंडलिंग सेवाओं का एक व्यापक सूट प्रदान करता है.

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया आज समाप्त हो गई है. शेयरों को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दिया गया है, टैलेस प्राइवेट लिमिटेड एयर इंडिया की नई मालिक है. एयर इंडिया अब सरकार के अधीन नहीं रहा.

टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि हम पूरी तरह से ख़ुश हैं कि यह प्रक्रिया पूरी हो गई है और एयर इंडिया वापस से टाटा समूह के अंतर्गत आ रही है. हम सबके साथ मिलकर एयरलाइन को विश्व स्तर पर बनाने के लिए काफी उत्सुक हैं.

पिछले साल 8 अक्टूबर को एयर इंडिया की बिक्री की घोषणा के तीन दिन बाद, टाटा समूह को एक आशय पत्र (एलओआई) जारी किया गया था, जिसमें सरकार की एयरलाइन में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की इच्छा की पुष्टि की गई थी. 25 अक्टूबर को केंद्र ने इस सौदे के लिए शेयर खरीद समझौते (SPA) पर हस्ताक्षर किए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2022 4:22 PM IST

Updated Date: January 27, 2022 4:34 PM IST