Top Recommended Stories

Last Day of Filing Income Tax Return : आज ITR भरने का अंतिम दिन, चूके तो भरना पड़ेगा जुर्माना

Last Day of Filing ITR: अंतिम दिन होने के चलते देश के ज्यादातर हिस्सों में रविवार होने के बावजूद आज दफ्तरों को खुला रखा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आखिरी दिन से पहले तक पांच करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे.

Published: July 31, 2022 9:49 AM IST

By Nitesh Srivastava

Senior citizens can get relief from 10 per cent TDS.
Senior citizens can get relief from 10 per cent TDS.

Last Day of Filing ITR: फाइनेंशियल इयर 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की समयसीमा आज खत्म हो रही है. अंतिम दिन होने के चलते देश के ज्यादातर हिस्सों में रविवार होने के बावजूद आज दफ्तरों को खुला रखा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आखिरी दिन से पहले तक पांच करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे. आयकर विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए Tax Payers से निर्धारित तिथि 31 जुलाई तक आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अपील की. विभाग ने कहा कि लेट फी से बचने के लिए निर्धारित समय तक रिटर्न जमा कर दें.

Also Read:

विभाग ने बताया कि आकलन वर्ष 2022-23 के लिए शनिवार शाम 8.36 बजे तक पांच करोड़ करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं. इसके पहले 29 जुलाई तक 4.52 करोड़ आईटीआर दाखिल किए जा चुके थे. इसके साथ ही आयकर विभाग की नियामक इकाई केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 31 जुलाई को रविवार होने के बावजूद देश भर में सभी आयकर सेवा केंद्र खोले रखने का आदेश दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ई-फाइलिंग पोर्टल से जुड़े मुद्दों का तुरंत समाधान किया जा रहा है और करदाताओं की ओर से आने वाली हरेक शंका एवं सवाल का जवाब दिया जा रहा है.

आयकर रिटर्न (ITR) जमा करने की समयसीमा बढ़ाने की सोशल मीडिया मंचों पर की जा रही मांग के बारे में पूछे जाने पर इस अधिकारी ने कहा कि फिलहाल विभाग इसके बारे में नहीं सोच रहा है. फाइनेंशियल इयर 2020-21 के लिए रिटर्न भरने की समयसीमा 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ाई गई थी. इस दौरान कुल 5.89 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.