Top Recommended Stories

Vistara Airlines के 6 साल पूरे, 1299 रुपये में मिल रहा है हवाई सफर का मौका, जानिए- कब तक जारी रहेगी टिकट की बुकिंग

Vistara Airline: 6 साल पूरे होने पर विस्तारा एयरलाइन 1299 रुपये में दे रही हवाई सफर का ऑफर दे रही है. टिकट की बुकिंग 9 जनवरी की आधी रात तक खुली रहेगी.

Updated: January 8, 2021 3:37 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Vistara became the first airline in India to operate its services on Wednesday with fully vaccinated pilot and cabin crew members.
Vistara had earlier said it will increase the frequency of flights from weekly to twice a week.

टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा एयरलाइन भारत में अपने उड़ान के 6 साल पूरे होने पर ‘The Grand 6th Anniversary Sale’ के तहत सस्ते दाम पर टिकट बेच रही है.

Also Read:

एयरलाइन ने ट्वीट करके बताया कि भारत में उसके 6 साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर वह ऑफर लेकर आई है. घरेलू उड़ान पर इस ऑफर की शुरुआत 1299 रुपये से हो रही है. इस ऑफर की तिम तारीख 9 जनवरी आधी रात तक है.

एयरलाइंस ने एक बयान में बताया कि इस ऑफर का उद्देश्य लोगों को उन स्थानों की यात्रा करने के लिए प्रेरित करना है, जहां जाकर उन्हें शारीरिक या भावनात्मक रूप से घर का एहसास होता है.

एयरलाइंस के बयान के मुताबिक, यह बिक्री पिछले साल की चुनौतीपूर्ण हालात को देखते हुए भी है कि जब दुनिया भर में हर किसी ने उन जगहों, लोगों या चीजों से दूर रहने में खर्च किया है जो सबसे अधिक महत्व रखते हैं.

सेल के तहत बागडोगरा से डिब्रूगढ़ के लिए एक तरफ का किराया 1496 रुपये है. पटना से दिल्ली के लिए एक तरफा किराया 2246 और दिल्ली से लखनऊ 1846 रुपये है. इस टिकट पर 25 फरवरी 2021 से 30 सितंबर 2021 के बीच यात्रा की जा सकती (ब्लैकआउट डेट्स लागू) है.

एयरलाइन ने इस दौरान कहा कि हम आसमान में उड़ान भरने और लोगों को उनके घरों तक ले जाने के 6 शानदार साल पूरे कर रहे हैं. इस उत्सव के अवसर पर हम अपने घरेलू नेटवर्क पर The Grand 6th Anniversary Sale’ लेकर आए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.