
India's 10 Richest: देश के दस सबसे अमीरों के पास इतना पैसा, रोज 7.43 करोड़ खर्च करें तब भी लगेंगे 84 साल
ऑक्सफैम इंडिया (Oxfam India) ने भारत के अमीरों पर किए अध्ययन में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इसमें बताया गया कि दस अमीरों पर इतना धन है कि रोज करोड़ों भी खर्च करें तो ये 84 साल में भी खत्म नहीं होगा.

Wealth of India’s Ten Richest: भारत में दस सबसे अमीरों के पास इतना पैसा है कि इससे अगले 25 सालों तक देश में हर बच्चे की स्कूली पढ़ाई और उच्च शिक्षा का खर्च उठाया जा सकता है. एक ताजा अध्ययन में ये खुलासा हुआ है. सोमवार 17 जनवरी को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ऑनलाइन दावोस एडेंडा सम्मेलन में ऑक्सफैम इंडिया (Oxfam India) ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में दोगुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही देश में अरबपतियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है.
Also Read:
दस सबसे अमीरों पर एक फीसदी अधिक टैक्स से मिल सकते हैं 17.7 लाख ऑक्सीजन सिलेंडर
अध्ययन में भी बताया गया कि भारत के दस सबसे अमीरों पर एक फीसदी अतिरिक्त टैक्स से देश को लगभग 17.7 लाख अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर मिल सकते हैं. इसी तरह देश के 98 सबसे अमीरों पर ऐसे ही टैक्स से आयुष्मान भारत योजना को सात साल तक वित्तपोषित किया जा सकता है. आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना में से एक हैं. अध्ययन में भी ये भी सामने आया है कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन सिलेंडर और बीमा क्लेम के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई.
142 अरबपतियों के पास 53 लाख करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति
धन असमानता पर ऑक्सफैम इंडिया की रिपोर्ट कहती है कि भारत में 142 अरपतियों के पास सामूहिक रूप से 719 अरब डॉलर की संपत्ति है जो रुपये में 53 लाख करोड़ बैठती है. अध्ययन में बताया गया कि 142 भारतीय अरबपतियों में से टॉप 98 अरबपतियों के पास जितनी संपत्ति है वो देश के सबसे गरीब 55.5 करोड़ लोगों की संपत्ति के बराबर है.
दस अरबपति 84 साल तक रोज खर्च कर सकते हैं दस लाख डॉलर
अध्ययन में सामने आया कि देश के टॉप दस अमीरों के पास इतना धन है कि अगर प्रतिदिन हर एक दस लाख डॉलर (7.43 करोड़ रुपये) भी खर्च करें तो ऐसा अगले 84 सालों तक किया जा सकता है. इसने ये भी बताया कि अरबपतियों पर लगने वाले सालाना टैक्स 78.3 अरब अमेरिकी डॉलर से सरकारी स्वास्थ्य बजट को 271 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है
दस फीसदी सबसे अमीरों ने राष्ट्रीय संपत्ति का 45 फीसदी अर्जित किया
अध्ययन में बताया गया कि देश में दस फीसदी सबसे अमीरों ने राष्ट्रीय संपत्ति का 45 फीसदी हिस्सा अर्जित किया है, जबकि 50 फीसदी निचली आबादी के बाद महज 6 फीसदी हिस्सा है. मालूम हो कि बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और सावित्रि जिंदल देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें