Top Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जानें- आम लोगों पर क्या हो रहा है इसका असर

रुपये के कमजोर होने का सबसे बड़ा असर इंफ्लेशन पर पड़ता है क्योंकि भारत अपने कच्चे तेल का 80% से अधिक आयात करता है जो भारत का सबसे बड़ा आयात है. भारत उर्वरकों और खाद्य तेलों के लिए भी अन्य देशों पर बहुत अधिक निर्भर है...

Updated: June 29, 2022 11:43 AM IST

By Rajneesh

डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जानें- आम लोगों पर क्या हो रहा है इसका असर
प्रतीकात्मक फोटो

Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया (Rupee) लगातार कमजोर होता जा रहा है. आज रुपया 11 पैसे टूटकर 78.96 रुपये पर खुला. इस साल के ऊपरी स्तर से रुपया 6% कमजोर हो चुका है. डॉलर (Dollar) की मजबूती लंबे समय से रुपये पर दबाव बनाए हुए है. डॉलर इंडेक्स में इस साल 8% से ज्यादा मजबूती दर्ज की गई है. US में ब्याज दरें बढ़ने से डॉलर में मजबूती बढ़ी है.

बीते कई महीने से डॉलर के मुकाबले रुपये की हालत पस्त है. 12 जनवरी 2022 को जहां डॉलर के मुकाबले रुपया 73.77 रुपये था वहीं ये मई में 4 रुपये गिरकर 77.72 रुपये पहुंच गया था. हालांकि, अप्रैल में यह थोड़ा मजबूत होता दिखा और डॉलर के मुकाबले 75.23 रुपये तक आ पहुंचा. लेकिन 5 अप्रैल के बाद से यह लगातार गिरता गया और अब अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया.

You may like to read

रुपये में कमजोरी की वजह क्या है?

रूस-यूक्रेन युद्ध और यूएस फेड की सख्त मोनेटरी पॉलिसी से पैदा हुई वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण विदेशी निवेश के बाहर जाने से डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर हो रहा है. रुपये की गिरावट की बड़ी वजह कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और डॉलर की सामान्य मजबूती भी है.

यूएस फेड द्वारा मोनेटरी पॉलिसी में सख्ती करने से पोर्टफोलियो निवेश भी लोगों ने निकाल लिया. 16 मई तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारत से 21.2 बिलियन डॉलर निकाल लिए. इससे भारतीय रुपये और विदेशी मुद्रा भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) पर भी अचानक दबाव पड़ा है.

रुपये में गिरावट का असर

रुपये में गिरावट से देश में इंपोर्ट (आयात) महंगा हो रहा है और इंफ्लेशन (मुद्रास्फीति) बढ़ रही है जो कि पहले से ही RBI के 2-6 परसेंट के कंफर्ट जोन से बाहर है. इससे फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG), मेटल और बैंकिंग जैसे सेक्टरों को नुकसान हो रहा है.

रुपये के कमजोर होने का सबसे बड़ा असर इंफ्लेशन पर पड़ता है क्योंकि भारत अपने कच्चे तेल का 80% से अधिक आयात करता है जो भारत का सबसे बड़ा आयात है. भारत उर्वरकों और खाद्य तेलों के लिए भी अन्य देशों पर बहुत अधिक निर्भर है.


कमजोर रुपये जहां आयात को महंगा बनाता है वहीं इसके कुछ फायदे भी होते हैं. यह निर्यातकों को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाता है. लेकिन कमजोर वैश्विक मांग और निरंतर अस्थिरता के दौर में निर्यातक रुपये में गिरावट से खुश नहीं हैं.

फायदे में कौन?

हालांकि रुपये की गिरावट से कुछ सेक्टर को जहां नुकसान है वहीं आईटी (IT), फार्मास्यूटिकल्स और टेक्सटाइल जैसे एक्पोर्ट (निर्यात) ओरिएंटेड सेक्टर के लिए रुपये की गिरावट फायदे का सौदा हो सकता है क्योंकि कमजोर रुपये से निर्यात बढ़ सकता है.

भारत द्वारा निर्यात किए जाने वाले प्रमुख आइटमों जैसे रत्न, आभूषण, पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स, आर्गेनिक केमिकल्स और ऑटोमोबाइल और मशीनरी आइटम में आयात की मात्रा काफी अधिक है. अब आपूर्ति की कीम के कारण कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतकरी के साथ निर्यातकों के लिए प्रॉडक्शन की लागत बढ़ जाएगी और इसका सीधा असर उनके मार्जिन पर पड़ेगा. इसलिए इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे एक्सपोर्ट किए जाने आइटम जिनके निर्माण के लिए आयात किए जाने वाला पार्ट अधिक हैं उनमें लाभ की उम्मीद नहीं की जा सकती. हालांकि आईटी और श्रम आधारित कपड़ा (टेक्सटाइल) जैसे उद्योगों को रुपये की गिरावट का लाभ मिल सकता है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>