Top Recommended Stories

यस बैंक का शानदार प्रदर्शन, 1,066 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाकर फायदे में आ गया

मुश्किलों से घिरे निजी क्षेत्र के यस बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में कमाया 1,066 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

Published: April 30, 2022 5:43 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

YES Bank share price rises 20 per cent in two trading sessions
YES Bank share price rises 20 per cent in two trading sessions

नई दिल्ली: मुश्किलों से घिरे निजी क्षेत्र के यस बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में शानदारप्रदर्शन करते हुए 1,066 करोड़ रुपए का लाभ कमाने के साथ फिर से मुनाफा हासिल करना शुरू कर दिया है. यस बैंक ने शनिवार को चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए बताया कि वह फिर से लाभ की स्थिति में आ गया है. इसके पहले वित्त वर्ष 2020-21 में उसे 3,462 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था. उसके पहले वर्ष 2019-20 में उसे 22,715 करोड़ रुपए का भारी घाटा हुआ था.

Also Read:

यस बैंक  ने 2021-22 में कुल 1,066 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया

वित्त वर्ष 2018-19 के बाद पहली बार यस बैंक किसी वित्त वर्ष में लाभ अर्जित करने में सफल रहा है. उसने हाल ही में समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 1,066 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है.

एक साल पहले की समान अवधि में 3,788 करोड़ का घाटा हुआ था

बैंक ने शेयर बाजारों को अपने वित्तीय नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में उसने 367 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसे 3,788 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.

चौथी तिमाही में 38 फीसदी लाभ बढ़ गया

बैंक का तिमाही आधार पर भी प्रदर्शन बेहतर हुआ है. दिसंबर 2021 में समाप्त तीसरी तिमाही में उसे 266 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. इस तरह चौथी तिमाही में उसका लाभ तीसरी तिमाही की तुलना में 38 फीसदी बढ़ गया है.

चौथी तिमाही में बैंक की कुल आय 5,829.22 करोड़ रुपए रही

चौथी तिमाही में बैंक की कुल आय 5,829.22 करोड़ रुपए रही, जबकि जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में यह 4,678.59 करोड़ रुपए थी. हालांकि समूचे वित्त वर्ष में यस बैंक की कुल आय 22,285.98 करोड़ रुपए ही रही जो वित्त वर्ष 2020-21 के 23,053.54 करोड़ रुपए की तुलना में कम है.

जमाओं एवं अग्रिमों में तगड़ी वृद्धि

बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसकी जमाओं एवं अग्रिमों में तगड़ी वृद्धि देखने को मिली. बैंक के फंसे कर्जों की हिस्सेदारी भी 5.9 फीसदी से घटकर 4.5 फीसदी पर आ गई.

एनपीएके मोर्चे पर भी बैंक का प्रदर्शन बेहतर

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर भी बैंक का प्रदर्शन बेहतर हुआ है. मार्च 2022 के अंत में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) उसके सकल अग्रिमों का 13.9 फीसदी रही, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह अनुपात 15.4 फीसदी का था.

बैंक में बदलाव से शुद्ध लाभ बढ़ा, और मजबूत पूंजी स्थिति

यस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा, ”बैंक के भीतर पिछले दो साल से जारी कायांतरकारी सफर का नतीजा बहीखाते में संतुलित वृद्धि, परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार, तरलता में वृद्धि और मजबूत पूंजी स्थिति के रूप में सामने आया है.” उन्होंने कहा कि इस दौरान तनावग्रस्त संपत्तियों का पुराना बोझ भी कम हुआ है जिससे बैंक की शुद्ध लाभपरकता बेहतर हुई है. इनपुट: (भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.