Top Recommended Stories

Aaj Ka Itihas, 24 April : मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर का है आज जन्‍मदिन, भारत रत्‍न पाने वाले बने पहले खिलाड़ी

Aaj Ka Itihas, 24 April : भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सच‍िन तेंदुलकर का आज ही के दिन जन्‍म हुआ. इसके अलावा श्रेष्‍ठ कवि रामधारी स‍िंंह द‍िनकर का आज के दिन देहांत हुआ. जानिये आज के इतिहास के पन्‍नों में क्‍या-क्‍या दर्ज है.

Updated: April 24, 2022 9:06 AM IST

By Vandanaa Bharti

sachin tendulkar
सचिन तेंदुलकर

Aaj Ka Itihas, 24 April : इतिहास के पन्‍नों में आज का दिन की कई घटनाएं दर्ज हैं. इसमें एक घटना यह है कि आज ही के दिन देश के भारत रत्‍न और क्रिकेट भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का जन्‍म हुआ था. भारत रत्‍न पाने वाले बने पहले खिलाड़ी बने. इसके अलावा उन्‍हें विस्‍डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का भी खिताब मिला हुआ है. सच‍िन का जन्‍म 24 अप्रैल 1973 में मुंबई में हुआ.

Also Read:

आज ही के दिन हिन्दी के एक प्रमुख लेखक, आधुनिक युग के श्रेष्ठ वीर रस के कवि व निबन्धकार रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का आज के दिन ही साल19474 में देहांत हुआ था.

देश दुनिया के इतिहास में 24 अप्रैल की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है-

1877 : रुस ने ओटोमन साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की.
1898 : स्पेन ने अमेरिका के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1920 : पोलैंड की सेना ने यू्क्रेन पर हमला किया.
1926 : बर्लिन संधि पर हस्ताक्षर .
1954 : ब्रिटिश सरकार ने कीनिया के विद्रोहियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया. कीनिया के विद्रोहियों ने देश में रहने वाले गोरे लोगों के खिलाफ गुरिल्ला अभियान चलाया था, जिसे उन्होंने माउ माउ नाम दिया था.
1954 : आस्ट्रेलिया और सोवियत संघ ने राजनयिक संबंध समाप्त किये.
1960 : दक्षिण पर्सिया में आये भयंकर भूकंप में 500 लोगों की मौत.
1962 : एमआईटी ने पहली बार सेटेलाइट द्वारा टीवी सिग्नल भेजा.
1967 : सोवियत संघ के अंतरिक्ष यात्री व्लादिमीर कोमारोव एक अंतरिक्ष अभियान के दौरान दम तोड़ने वाले पहले व्यक्ति थे. पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करने के कुछ देर बाद उनके अंतरिक्ष यान के पैराशूट के तार उलझ गए और वह कई मील की ऊंचाई से धरती पर आ गिरे.
1970 : चीन का पहला उपग्रह डांग फांग हांग लांच किया गया.
1973 : भारत रत्न से अलंकृत मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंदुलकर का मुंबई में जन्म.
1974 : प्रख्यात हिंदी कवि रामधारी सिंह दिनकर का निधन.
1975 : जैन धर्म के अनुयायियों ने भगवान माहवीर के निर्वाण की 2500वीं जयंती मनाई.
1998 : क्लोन भेड़ डॉली ने एक स्वस्थ मेमने बॉनी को जन्म दिया.
2011 : आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा का निधन.
2013 : बांग्ला देश की राजधानी ढाका में इमारत गिरने से सैकड़ों लोगों की मौत.
2020 : देश में कोरोना महामारी के कारण 37 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 723 पर पहुंची. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड 1,752 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 23,452 हुई.
2021 : देश में कोविड-19 के एक दिन में 3,46,786 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,66,10,481 हुए; वहीं 2,624 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,89,544 पर पहुंची.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 24, 2022 8:30 AM IST

Updated Date: April 24, 2022 9:06 AM IST