Top Recommended Stories

New Rule For Sarkari Naukri: इस देश में करना है सरकारी नौकरी, तो बढ़ानी होगी दाढ़ी

तालिबान ने ड्रेस कोड को लेकर भी सख्त रुख अपनाया है. तालिबान ने कहा है कि सरकारी कर्मचारियों को ड्रेस कोड का भी पालन करना होगा, वरना अपनी नौकरी से वे हाथ धो देंगे.

Updated: March 29, 2022 11:44 AM IST

By Avinash Rai

New Rule For Sarkari Naukri: इस देश में करना है सरकारी नौकरी, तो बढ़ानी होगी दाढ़ी

काबुल: अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के आने के बाद महिलाओं को शिक्षा व नौकरी के अधिकारों से वंचित कर दिया गया है. तालिबान आए दिन इस्लाम के नाम पर नए नए फरमान जारी कर रहा है. अब तालिबान ने एक नया आदेश निकाला है. तालिबान ने कहा है कि जो सरकारी कर्मचारी दाढ़ी नहीं रखेंगे उन्हें नौकरी से लवंचित कर दिया जाएगा. तालिबान ने ड्रेस कोड को लेकर भी सख्त रुख अपनाया है. तालिबान ने कहा है कि सरकारी कर्मचारियों को ड्रेस कोड का भी पालन करना होगा, वरना अपनी नौकरी से वे हाथ धो देंगे.

Also Read:

रॉयटर्स को दी गई जानकारी के मुताबिक पुण्य का प्रछार और बुराई रोकने वाले मंत्रालय के प्रतिनिध सोमवार को सरकारी कार्यालयों के बाहर गश्त कर रहे थे. इस बीच वे जांच कर रहे थे कि सरकारी कर्मचारी नए नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं. मंत्रालय द्वारा कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी दाढ़ी न मुंडवाएं. उन्हें ड्रेस कोड के नाम पर लंबा, ढीला-ढाला कुर्ता-पजामा पहनने और टोपी या पगड़ी पहनने को कहा गया है. वहीं कर्मचारियों को सही समय पर नमाज अदा करने को कहा गया है.

आदेश में कहा गया है कि अगर कर्मचारी ड्रेस कोड का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें ऑफिस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और उन्हें नौकरी से भी निकाल दिया जाएगा. गौरतलब है कि बीते सप्ताह महिलाओं संबंधित कई विवादित फैसले तालिबानी सरकार द्वारा लिए गए थे. तालिबान ने बिना किसी पुरुष रिश्तेदार के महिलाों की हवाई यात्रा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. तालिबान ने लड़कियों को शिक्षा से वंचित कर दिया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें