AP Inter Supplementary 1st, 2nd year results 2018: नतीजे जारी, ऐसे चेक करें

bieap.gov.in पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Updated: June 12, 2018 12:14 PM IST

By Vandanaa Bharti

AP Inter Supplementary 1st, 2nd year results 2018: नतीजे जारी, ऐसे चेक करें
फाइल फोटो

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट पब्लिक I और II ईयर एडवांस सप्लिमेंटरी एग्जाम रिजल्ट 2018 आज ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हो गया है. नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट bieap.gov.in पर जारी किए गए हैं. AP Inter पहले और दूसरे साल की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र bieap.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट manabadi.com और indiaresults.com पर भी देख सकते हैं. आंध्र प्रदेश इंटर सप्लिमेंटरी परीक्षा मई 2018 में आयोजित की गई थी.

2

1

JAC 10th Result 2018: डेट कंफर्म, झारखंड एकेडमिक काउंसिल आज जारी करेगी 10वीं का रिजल्ट, जानें नतीजे आने का समय

AP Inter Supply results 2018: ऐसे चेक करें

1) ऑफिशियल वेबसाइट bieap.gov.in पर जाएं.

2) होमपेज पर जाकर वहां रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर Click करें.

3) आपको अपना जरूरी विवरण देना होगा.

4) submit बटन पर क्लिक करें.

5) आपका रिजलट स्क्रीन पर आ जाएगा. उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट जरूर लें.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.