
Odisha 10th Result 2020 : ओडिशा बोर्ड की परीक्षा में 78.76 प्रतिशत छात्र हुए पास, यहां देखें पासिंग पर्सेंटेज
ओडीशा बोर्ड की 2020 परीक्षाों में इस बार कुल 78.76 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है.

BSE Odisha 10th Result 2020: ओडिशा बोर्ड ने आज दसवीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया जिससे परीक्षा में बैठने वाले छात्रों का रिजल्ट को लेकर किया जा रहा इंतजार अब खत्म हो चुका है. छात्र बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा कर या फिर एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ओडीशा बोर्ड की 2020 परीक्षाों में इस बार कुल 78.76 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है.
Also Read:
रिजल्ट जारी होने के बाद स्कूल और मास मंत्री समीर दास ने कहा जो छात्र दसवीं की परीक्षा में अच्छा नहीं कर सकें हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी छात्र को यह ध्यान रखने की जरूरत है कि यह जीवन की पहली परीक्षा है न कि अंतिम.
दसवीं की परीक्षा में इस बार 1,279 छात्रों को Grade-A1
दसवीं की परीक्षा में इस बार 8,458 छात्रों को Grade-A2
दसवीं की परीक्षा में इस बार 18,188 छात्रों को Grade-B1
दसवीं की परीक्षा में इस बार 32,328 छात्रों को Grade-B2 मिला है.
इस साल कुल 5.34 लाख छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं. कोरोना महामारी के कारण बोर्ड माध्यमिक परीक्षा प्रभावित नहीं हुई थी, लेकिन रिजल्ट घोषित होने में देरी हुई क्योंकि मूल्यांकन प्रक्रिया लॉकडाउन होने की वजह से बीच में रोक दिया गया था.
आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in या orissaresults.nic.in पर जाएं.
‘डाउनलोड रिजल्ट लिंक’ पर क्लिक करें.
रोल नंबर दर्ज करें.
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें