
BIEAP AP Board Inter Result 2020: एपी बोर्ड आज जारी करेगा इंटर का रिजल्ट, इस प्रोसेस के जरिए करें चेक
BIEAP AP Board Inter Result 2020 एक बार जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

BIEAP AP Board Inter Result 2020: बीएईएपी एपी इंटर का रिजल्ट फर्स्ट और सेकेंड ईयर के छात्रों के लिए आज यानी शुक्रवार (12 जून) को शाम 4 बजे जारी किए जाने की उम्मीद है. एपी बोर्ड रिजल्ट 2020 की तारीख और समय की पुष्टि बोर्ड के करीबी सूत्र ने की है. कोविड -19 महामारी के प्रकोप के कारण एपी इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर का रिजल्ट की घोषणा की तारीख में देरी हुई है.
Also Read:
- Board Exam Admit Card 2021 Released BIEAP AP Inter Exam Admit Card 2021 इस राज्य में जारी हुआ इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड, ये है डाउनलोड करने का Direct Link
- BIEAP AP Board Inter Result 2020 Latest News: आंध्र प्रदेश बोर्ड ने जारी किया इंटर का पास परसेंटेज, जानिए कौन सा डिस्ट्रिक रहा बेस्ट
- BIEAP AP Board Inter Result 2020: आंध्र प्रदेश बोर्ड ने जारी किया इंटर का रिजल्ट, इन लिंकों के जरिए आसानी से करें चेक
राज्य सरकार और बीआईईएपी द्वारा उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य और रिजल्टों का प्रोसेस पूरा कर लिया गया है. एपी बोर्ड कल रिजल्ट घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इंटरमीडिएट के छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर लॉग इन करके देख सकेंगे. फर्स्ट और सेकेंड ईयर दोनों के लिए एपी इंटर परीक्षाएं आधिकारिक परीक्षा की तारीख के अनुसार आयोजित की गई थीं, जो 4 मार्च 2020 से शुरू हुई और 21 मार्च 2020 को समाप्त हुई थी.
कोरोना वायरस महामारी की वजह से जारी लॉकडाउन के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार और BIEAP ने रिजल्ट को केवल ऑनलाइन प्रारूप में अर्थात bie.ap.gov.in वेबसाइट पर प्रकाशित करने का निर्णय लिया है. एक बार BIEAP रिजल्ट 2020 वेबसाइट पर प्रकाशित होने के बाद छात्र अपने एपी इंटर रिजल्ट 2020 को आसानी से चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें BIEAP AP Board Inter Result 2020 चेक
BIEAP की आधिकारिक वेबसाइट यानी bie.ap.gov.in पर लॉग ऑन करें.
AP Inter Results 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
वेबसाइट पर पूछे गए अपने परीक्षा रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें.
Bie.ap.gov.in पर विवरण देखें और सबमिट करें.
आपका एपी इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
पीडीएफ प्रारूप में एपी इंटर रिजल्ट मार्कशीट डाउनलोड करें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें