Bihar Board Class 12th exam 2019: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुईं 12वीं की परीक्षाएं
परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षाकक्ष में प्रवेश दी गई.

पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार से प्रारंभ हो गई. इस परीक्षा के लिए राज्यभर में कुल 1,283 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में राज्यभर से 12 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं, इसमें छात्रों की कुल संख्या 6,56,654 हैं.
Also Read:
- Bihar Board 12th Compartment Exam 2023: बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्द करें अप्लाई
- BSEB 12th Scrutiny: अपने नंबरों से असतुंष्ट स्टूडेंट्स करवा सकते हैं कॉपी रीचेक, यहां करें ऑनलाइन आवेदन
- Bihar Board 12th Result 2023 Declared: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेक
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 12वीं की परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. परीक्षा में सभी जिलों में दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं.
कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए बोर्ड की ओर से सभी जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं. प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि पहली पाली में परीक्षार्थी भौतिकी की परीक्षा दे रहे हैं.
परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षाकक्ष में प्रवेश दी गई. किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक डिवाइस पर रोक लगा दी गई है. समिति ने किसी तरह की समस्याओं को सूचित करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया है. अभिभावक, छात्र या शिक्षा विभाग का कोई पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष से कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकता है.
आनंद किशोर ने कहा कि वैसे परीक्षार्थी, जिनके एडमिट कार्ड में फोटो की त्रुटि हो गई है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है. जिनके एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य का फोटो छपा हो तो पहचानपत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचें. 13 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें