Top Recommended Stories

Bihar Board 10th Result 2022: इस तारीख को बीएसईबी 10वीं के परिणाम आने की उम्‍मीद, इन वेबसाइटों पर देख सकेंगे रिजल्‍ट, जानें

Bihar Board 10th Result 2022: बीएसईबी 10वीं का परिणाम (BSEB class 10th result 2022) का परिणाम कब और कहां जारी किया जाएगा. छात्र उसे ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं, यहां जानें

Updated: March 25, 2022 9:54 AM IST

By Vandanaa Bharti

Bihar Board 10th Result 2022: इस तारीख को बीएसईबी 10वीं के परिणाम आने की उम्‍मीद, इन वेबसाइटों पर देख सकेंगे रिजल्‍ट, जानें

Bihar Board 10th Result 2022: बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के 10वीं के मैथ्‍स पेपर दोबारा आयोजन हो चुका है और अब बिहार बोर्ड (Bihar Board result 2022 news) किसी भी वक्‍त 10वीं के पर‍िणाम (Bihar Board 10th result 2022) घोष‍ित कर सकता है. अनुमान के अनुसार बीएसईबी, रिजल्‍ट (Bihar board 10th result 2022) की घोषणा 30 मार्च तक अपनी (BSEB) आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर कर सकता है. परीक्षा में बैठने वाले छात्र अपने एडमिट कार्ड (BSEB 10th admit card 2022) में दिये गए रोल नंबर (BSEB 10th roll number) की मदद से परिणाम (Bihar Board bseb 10th Result 2022) ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

Also Read:

हालांकि बिहार बोर्ड के अध‍िकार‍ियों की तरफ से पर‍िणाम घोष‍ित करने की तारीख (bseb matric result date and time) जारी नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर्स (bihar board class 10 toppers list 2022) का वेरिफ‍िकेशन शुरू कर दिया है. इसलिये यह उम्‍मीद की जा रही है कि यर रिजल्‍ट (Sarkari Result), 30 मार्च तक जारी कर दिया जाएगा. छात्र नीचे दी गई वेबसाइट्स पर ऑनलाइन अपना रिजल्‍ट (BSEB Class 10 result 2022) चेक कर सकते हैं.

BSEB Class 10 result 2022: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in
Secondary.biharboardonline.com

Bihar board 10th result 2022 : ऐसे चेक करें

छात्र अपना परिणाम ऑनलाइन (BSEB matric result 2022 online) देखने के लिए नीचे दिये गए स्‍टेप्‍स (how to check Bihar Class 10 result 2022) फॉलो कर सकते हैं.
1. आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिये गए लिंक Bihar Board 2022 10th Result पर क्‍ल‍िक करें.
3. अपना रोल नंबर और रोल कोड एंटर करें.
4. अब Search बटन क्‍ल‍िक करें और अपना परिणाम (BSEB 10th Result 2022) चेक करें. छात्र उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.