Top Recommended Stories

Bihar Board 10th Result 2022: कल जारी होगा बीएसईबी मैट्र‍िक का परिणाम, हो गई है पूरी तैयारी

Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड मैट्र‍िक रिजल्‍ट 2022 (Bihar board matric result 2022) का इंतजार खत्‍म होने वाला है. परिणाम (BSEB 10th result 2022) की घोषणा कल 29 मार्च को होने वाली है.

Updated: March 28, 2022 11:35 AM IST

By Vandanaa Bharti

Bihar Board 10th Result 2022: कल जारी होगा बीएसईबी मैट्र‍िक का परिणाम, हो गई है पूरी तैयारी
29 मार्च 2022 को जारी होगा होगा बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम

BSEB Matric 10th Result 2022: बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 10वीं की परीक्षा (BSEB class 10 matriculation exam) देने वाले छात्रों के इंतजार की घड‍ियां बस खत्‍म होने वाली हैं. बिहार बोर्ड (Bihar Board), कल 29 मार्च 2022 को मैट्र‍िक का परिणाम (bihar board 10th result 2022) घोष‍ित करने वाला है.  हालांकि अब तक बोर्ड की ओर से पर‍िणाम की तारीख (bihar board 10th result 2022 date and time)  जारी नहीं की गई है. लेकिन, सूत्रों के अनुसार पिछले सप्‍ताह ही कक्षा 10वीं के टॉपर्स (BSEB class 10 toppers list) के इंटरव्‍यू कर लिये गए हैं. परिणाम जारी करने के लिए बिल्‍कुल तैयार है और इसे (BSEB class 10 result) कल 29 मार्च 2022 को जारी कर दिया जाएगा.

Also Read:

इन वेबसाइट्स पर चेक करें परिणाम :

बिहार बोर्ड मैट्र‍िक का रिजल्‍ट (Bihar Board class 10 result) नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जारी होगा.
biharboardonline.bihar.gov.in
onlinebseb.in

ऐसे चेक करें परिणाम :

1. मार्कशीट (bihar board 10th marksheet 2022) चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in पर जाना होगा.
2. होमपेज पर ही उन्‍हें 10वीं रिजल्‍ट का लिंक (BSEB 10th result link) प्राप्‍त हो जाएगा. इसपर क्‍ल‍िक करते ही एक पेज खुलेगा, जहां छात्रों को अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा. रोल नंबर और रोल कोड, बिहार बोर्ड के एडमिट कार्ड (BSEB Class 10 Matric admit card) से प्राप्‍त हो जाएगा.
3. इसे सबमिट करें और अपना रिजल्‍ट (BSEB Matric result 2022) प्राप्‍त करें. स्‍टूडेंट्स अपनी मार्कशीट (BSEB 10th marksheet 2022) का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें