Top Recommended Stories

Bihar Board Exam: परीक्षा हॉल में जूता-मोजा पहनने की मनाही, ठंड में चप्पल पहनने को मजबूर छात्र

जूता पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षाभवन में अनुमति नहीं मिलेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है.

Updated: January 22, 2022 11:16 AM IST

By Avinash Rai

BSEB Bihar Board 10th Answer Key 2021

Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड परीक्षा को लेकर बोर्ड (Bihar Board Exam) की तरफ से अजीबों-गरीब आदेश जारी किया गया है. बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच जारी एडमिट कार्ड (Bihar Board Exam Admit Card) में स्पष्ट रूप से यह निर्देशित किया गया है कि इंटर (Bihar Board 12th Exam) के छात्र परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना वर्जित है. जूता पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षाभवन में अनुमति नहीं मिलेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है.

Also Read:

कब से शुरू होगी परीक्षा
एक फरवरी से बिहार बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है. इस बाबत बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. स्कूलों व कॉलेजों ने एडमिट कार्ड का वितरण प्रारंभ कर दिया है. एडमिट कार्ड में जारी आदेश को पढ़ने के बाद विद्यार्थियों को यह चिंता सता रही है कि आखिर ठंड में चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने कैसे जाया जाए.

परीक्षार्थियों की चिंता
परीक्षार्थियों को यह चिंता कि इतने ठंड में अगर वे परीक्षाकेंद्र पर चप्पल में जाएंगे तो कभी परीक्षा के बीच ही तबियत खराब न हो जाए. इससे परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट सकतीहै. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि पहले भी इस तरह के निर्देश दिए गए ते लेकिन ठंड में जूता-मोजा पहनकर जाने की छूट दी गई थी. अभी परीक्षा में समय है और विभाग से अनुरोध किया जाएगा कि अगर ऐसी ही ठंड रही तो छात्रों को जूता-मोजा पहनने की अनुमति दी जाए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें