
बिहार: इन अभ्यर्थियों के लिये बिहार सरकार ने बदले नियम, BPSC, BSSC भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिये मिलेंगे बस तीन मौके
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) और बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसससी) की परीक्षा में कितनी बार बैठ सकते हैं, इसकी संख्या में बदलाव किया गया है. बिहार सरकार द्वारा किए गए इस बदलाव के बारे में यहां जानें.

पटना: अगर आप बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) और बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसससी) की भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिये यह महत्वपूर्ण अपडेट है. बिहार सरकार ने बीपीएससी और बीएसएससी में बैठने की संख्याओं की सीमा तय कर दी है. हालांकि यह सभी अभ्यर्थियों के लिये लागू नहीं होगा, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों को बीपीएससी और बीएसएससी भर्ती परीक्षा में बैठने का सिर्फ तीन मौका मिलेगा.
Also Read:
दरअसल यह नियम, बिहार सरकार के किसी भी विभाग में पहले से काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिये लागू किया गया है. ऐसा देखा गया है कि पहले से सरकारी नौकरी पा चुके उम्मीदवार जब दूसरी सरकारी नौकरी की तैयारी में जुट जाते हैं, तो वे लंबी लंबी छुट्टियां लेते हैं और इससे उस विभाग के कामकाज का नुकसान होता है.
इसके अलावा, अगर उनका सेलेक्शन हो जाता है तो वह जगह खाली पड जाती है, जहां वो पहले से काम कर रहे हैं और वहां के लिये दोबारा नियुक्ति करनी पडती है. हालांकि सरकार ने उम्र सीमा में कोई बदलाव नहीं किए हैं.
बता दें कि सरकारी कर्मचारियों के अलावा दूसरे उम्मीदवारों के लिये नियमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वे तीन बार से ज्यादा बीपीएससी और बीएसएससी भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें