Top Recommended Stories

Bihar Police Fireman 2021 : 2380 पदों के लिये CSBC फायरमैन परीक्षा की तारीख जारी, यहां देखें नोटिस

Bihar Police Fireman 2021 New Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर बिहार पुलिस फायरमैन 2021 परीक्षा के लिये नई तारीखों की घोषणा कर दी है. जानिये परीक्षा (CSBC Fireman Exam Date) के लिये एडमिट कार्ड (CSBC Fireman Exam 2021 Admit Card) कब जारी होगा.

Updated: January 18, 2022 1:11 PM IST

By Vandanaa Bharti

Bihar Police Fireman 2021 :  2380 पदों के लिये CSBC फायरमैन परीक्षा की तारीख जारी, यहां देखें नोटिस
27 मार्च को होगी बिहार फायरमैन लिखित परीक्षा.

Bihar Police Fireman 2021 New Exam Date: सेंट्रल सेलेक्‍शन बोर्ड ऑफ कांस्‍टेबल (CSBC) ने बिहार फायर सर्विसेज में फायरमैन के चयन के लिए लिखित परीक्षा के लिये तारीख घोषित कर दी है. बोर्ड ने इसके लिये CSBC की आधिकारिक वेबसाइट यानी csbc.bih.nic.in पर नोटिस जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने बिहार पुलिस फायरमैन 2021 परीक्षा (Bihar Police Fireman 2021 Exam) के लिए आवेदन किया था, पूरा नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read:

परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, राज्य के विभिन्‍न परीक्षा केंद्रों पर 27 मार्च 2022 को बिहार पुलिस फायरमैन 2021 नई परीक्षा आयोजित होगी.

इससे पहले, परीक्षा 6 जून 2021 को होनी थी, जिसे COVID-19 के बढते मामलों को देखते हुए टाल दिया गया था. इस भर्ती प्रक्र‍िया के जरिये बिहार पुलिस के फायर सर्विस में दमकल कर्मियों के 2380 पदों पर नियुक्‍त‍ियां होंगी. इन पदों के लिये कुल 5 लाख से ज्यादा उम्‍मीदवारों ने आवेदन किए हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी और मेरिट में प्रदर्शन के आधार पर होगा.

बिहार पुलिस फायरमैन एडमिट कार्ड तारीख (Bihar Police Fireman Admit Card Date)

27 मार्च को होने जा रही परीक्षा (Bihar Police Fireman 2021 Exam) के लिये, एग्‍जाम से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड (Bihar Police Fireman Admit Card) जारी किया जाएगा. इससे जुडा नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

नोटिस का डायरेक्‍ट लिंक

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 18, 2022 1:05 PM IST

Updated Date: January 18, 2022 1:11 PM IST