
Suraj Kumar cracks IIT JAM: हत्या के आरोप में जेल में बंद कैदी ने आईआईटी जैम परीक्षा में हासिल किया 54वां स्थान, जानें क्या है कहानी
बिहार के नवादा जिले के सूरज कुमार ने जेल में रहते हुए IIT JAM परीक्षा को न सिर्फ पास किया है, बल्कि 54वां स्थान पाया है. बता दें कि सूरज कुमार पर हत्या का आरोप है और वे वर्तमान में वो जेल की सजा काट रहे हैं. आईआईटी जैम परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी 2022 को किया गया था.

Bihar Prisoner Suraj Kumar cracks IIT JAM Exam: शिक्षा के क्षेत्र में तमाम तरह की कहावतें और किस्सें मौजूद हैं जिन्हें लोग अपने बच्चों को सुनाते हैं ताकि वे उनसे सीख ले सकें और पढ़ाई में अव्वल आ सकें. लेकिन अब एक और किस्सा इस कड़ी में जुड़ चुका है. दरअसल बिहार के नवादा जिले के सूरज कुमार ने जेल में रहते हुए IIT JAM परीक्षा को न सिर्फ पास किया है, बल्कि 54वां स्थान पाया है. बता दें कि सूरज कुमार पर हत्या का आरोप है और वे वर्तमान में वो जेल की सजा काट रहे हैं. आईआईटी जैम परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी 2022 को किया गया था.
Also Read:
पिछले साल से ही जेल में बंद हैं सूरज
सूरज करीब एक साल से हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. वह बिहार के नवादा जिले में वारसलीगंज थाने क्षेत्र के तहत आने वाले मोसमा गांव के रहने वाले हैं. हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक पिछळे साल सूरज पर एफआईआर दर्ज किया गया था. साथ ही अन्य 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. मार्च 2021 में संपत्ति विवाद में एक व्यक्ति संजय यादव की हत्या हो गई थी. इसी मामले मे बतौर आरोप सूरज 17 अप्रैल 2021 से जेल में बंद हैं.
जेल अधिकारियों ने की तारीफ
जानकारी के मुताबिक सूरज ने जेल जाने के बाद भी अपनी इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट की पढ़ाई जारी रखी और 54वां स्थान हासिल किया. नवादा के एसडीओ और जेल सुपरिटेंडेंट उमेश कुमार भारती ने सूरज को उसकी सफलता का श्रेय दिया और कहा कि जेल बहुत ज्यादा भरा हुआ है. ऐसे में सूरज का 54वां स्थान हासिल करना यह दिखाता है कि वह मानसिक तनाव सहने करने व खुद को संभालने की काबिलियित रखता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें