
Board Exam 2021: जून महीने में आयोजित होगी इस राज्य की 10वीं बोर्ड परीक्षा, जारी हुआ एग्जाम डेटशीट, जानें इसको लेकर क्या है तैयारी
Board Exam 2021: छात्रों के अनुरोध के अनुसार दो परीक्षाओं के बीच एक दिन का अंतराल होगा.

Karnataka Board SSLC Exam 2021 Date: कर्नाटक के प्राइमरी एवं सेकेंडरी शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार (S Suresh Kumar) ने गुरुवार को कहा कि सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (SSLC) यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा (Karnataka Board SSLC Exam 2021) 14 जून से शुरू होगी और परीक्षाएं 25 जून तक चलेंगी. मंत्री (S Suresh Kumar) ने कहा, “पहली परीक्षा (Board Exam 2021) भाषा के साथ शुरू होगी और राजनीति विज्ञान के साथ समाप्त होगी.”
Also Read:
- Karnataka 10th Exam Update: कर्नाटक में 10वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, शिक्षा मंत्री ने बताया कैसा होगा पेपर
- Board Exam 2021 Karnataka SSLC Exam 2021 जुलाई के तीसरे हफ्ते में शुरू होगी इस राज्य में 10वीं की परीक्षा, जानें क्या है सरकार की तैयारी
- Board Exam 2021 Date Assam HSLC HS Board Exam 2021 कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा इस राज्य में होगी या नहीं, कल होगा इस पर फैसला, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
शिक्षा मंत्री सुरेश (S Suresh Kumar) ने एएनआई को बताया कि इस वर्ष 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य नहीं है. उन्होंने कहा, “छात्रों के अनुरोध के अनुसार दो परीक्षाओं (Karnataka Board 10th Exam 2021) के बीच एक दिन का अंतराल होगा.” छात्र जो टाइम टेबल से संबंधित किसी भी आपत्तियां को जमा करना चाहते हैं, वे इसे 26 फरवरी तक कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (Karnataka Board) के निदेशक को भेज सकते हैं.
इस बीच, राज्य में स्कूलों को नौ महीने के बंद करने के बाद कक्षा 6 से 12वीं के लिए छात्रों के लिए 1 जनवरी से फिर से खोल (School Reopening Latest News) दिया गया है. मंत्री ((S Suresh Kumar) ) ने कहा कि तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक के बाद 9 से 12 तक की कक्षाएं पूरे दिन के समय-सारणी के अनुसार चलेंगी. उन्होंने कहा, “तकनीकी सलाहकार समिति फरवरी 2021 में फिर से बैठक कर शेष कक्षाओं को शुरू करने को लेकर निर्णय लेगी.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें