Top Recommended Stories

ICSE semester 2 exam 2022: आईसीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, पेपर लिखने के लिए मिलेंगे स‍िर्फ 90 मिनट

ICSE Semester 2 Exam 2022: पेपर लिखने के लिए छात्रों के पास सिर्फ 90 मिनट का वक्‍त होगा और छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 5 मिनट पहले अपनी सीट पर पहुंचना होगा.

Published: April 25, 2022 8:07 AM IST

By Vandanaa Bharti

ICSE semester 2 exam 2022: आईसीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, पेपर लिखने के लिए मिलेंगे स‍िर्फ 90 मिनट
कक्षा 10वीं की परीक्षा आज से शुरू

ICSE Semester 2 Exam 2022: इंडियन सर्ट‍िफ‍िकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) या कक्षा 10वीं की टर्म 2 परीक्षा आज 25 अप्रैल 2022 से शुरू हो रही है. परीक्षा 23 मई तक चलेगी. पहले दिन कक्षा 10वीं के अंग्रेजी का पेपर होगा. पेपर लिखने के लिए छात्रों को 90 मिनट का समय मिलेगा. इसके अतिर‍िक्‍त 10 मिनट का समय उन्‍हें प्रश्‍न पत्र पढ़ने के लिए मिलेगा.

Also Read:

छात्रों को अपने साथ अन‍िवार्य रूप से एडमिट कार्ड ले आना होगा. इसके अलावा परीक्षा (ICSE semester 2 exam) देने जा रहे उम्‍मीदवारों को नीचे दिये गए निर्देश का पालन करना होगा.

1. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. सोशल डिस्‍टेंसिंग का ध्‍यान रखना होगा और अपना मास्‍क और सैनीटाइजर लेकर आना होगा.

2. परीक्षा हॉल में एग्‍जाम शुरू होने से 5 मिनट पहले बैठना होगा.

3. आंसर बुकलेट पर दिये गए सिग्‍नेचर की जगह पर आपको अपना हस्‍ताक्षर करना होगा. आंसरशीट को गंदा ना करें.

4. अपनी UID, इंडेक्‍स नंबर और विषय का नाम लिखना ना भूलें. परीक्षा में सिर्फ काला या ब्‍लू पेन का इस्‍तेमाल करें.

5. आंसर शीट के दांए और बाएं, दोनों साइड पर मार्जिन छोड़ें. नये प्रश्‍न का उत्‍तर लिखने के लिए एक दो लाइन छोड़ें और फिर आंसर लिखें.

6. परीक्षा हॉल में किसी तरह का इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस ना ले जाएं. कैल्‍कुलेटर भी परीक्षा हॉल में अलाउड नहीं है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 25, 2022 8:07 AM IST