
BOB Recruitment 2022: बैंक ऑफ बडौदा में वैकेंसी, बिना परीक्षा होगी भर्ती
BOB Recruitment 2022: बैंक ऑफ बडौदा (Bank of Baroda) ने विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां कांट्रैक्ट के आधार पर होंगी और इन पदों के लिये परीक्षा का आयोजन नहीं होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2022 है.

BOB recruitment 2022: बैंक ऑफ बडौदा (Bank of Baroda) ने वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों के लिये रिक्तियां जारी की हैं. बैंक ने इसके लिये नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार बैंक इन पदों पर कांट्रैक्ट के आधार पर भर्ती करेगा और इसके लिये वह परीक्षा का आयोजन नहीं करेगा. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये बैंक कुल 58 रिक्तियों पर नियुक्ति करेगा. इसके लिये आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है और इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 27 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिये अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना होगा.
Also Read:
- Vikram Credit Card: बैंक ऑफ बड़ौदा ने पेश किया सैनिकों को समर्पित विक्रम क्रेडिट कार्ड, जानें- क्या मिलेंगी सुविधाएं
- Rating Agency Moody's: मूडीज ने की एसबीआई की जमा रेटिंग की पुष्टि, PNB, BoB और केनरा बैंक की रेटिंग में किया सुधार
- BoB MCLR Rate Hike: बैंक ऑफ बड़ौदा ने एमसीएलआर में की 35 bps की बढ़ोतरी की घोषणा, यहां चेक करें नए रेट्स
BOB Wealth Management Services Dept Vacancy: पदों का विवरण
वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा) के 28 पद
प्राइवेट बैंकर (रेडिएशन प्राइवेट) के 20 पद
निवेश अनुसंधान प्रबंधक (पोर्टफोलियो और डेटा विश्लेषण और अनुसंधान) के 2 पद
पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट के 2 पद
एनआरआई धन उत्पाद प्रबंधक का 1 पद
उत्पाद प्रबंधक (व्यापार और विदेशी मुद्रा) का 1 पद
व्यापार विनियमन का 1 पद – सीनियर प्रबंधक
उत्पाद प्रमुख का 1 पद – निजी बैंकिंग
समूह बिक्री प्रमुख का 1 पद
हेड-वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश एवं बीमा) के 1 पद के लिए आवेदन आमंत्रित
कांट्रैक्ट के आधार पर होगी भर्ती :
उम्मीदवारों का चयन कांट्रैक्ट के आधार पर होगा. कांट्रैक्ट 5 साल के लिये हो सकता है. हालांकि कांट्रैक्ट की अवधि बैंक द्वारा बढाई भी जा सकती है. यह पूरी तरह से प्रदर्शन पर निर्भर करता है.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन उनके फॉर्म और मेरिट के आधार पर होगा. इसके लिये लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं होगा. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन के आधार पर होगा.
आवेदन शुल्क
जनरल और OBC: 600
SC/ ST/PWD: 100
महिला : 100
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें