
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
BPSC Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC ने एक बार फिर 67वीं कम्बाइंड परीक्षा (BPSC 67th Combined Prelims Competitive Exam) की तारीख में बदलाव किए हैं. बीपीएससी कंबाइंड प्रारंभिक परीक्षा (BPSC Combined pre exam 2022) जो 7 मई 2022 को आयोजित होने वाली थी, वह अब 8 मई को आयोजित की जाएगी. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर इससे संबंधित नोटिस जारी किया है.
आयोग ने दरअसल, सीट की कमी के कारण यह फैसला लिया है. सीबीएसई के स्कूलों (CBSE schools) में सीट उपलब्ध न होने के कारण आयोग ने परीक्षा की तारीख 7 से 8 मई कर दी है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, CBSE अपने स्कूल में इंटर्नल परीक्षा का आयोजन कर रहा है, इसलिये परीक्षा की तारीख का टकराव होने के कारण बीपीएससी ने परीक्षा की डेट बदल दी है.
इससे पहले भी बीपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा की तारीख (BPSC 67th Combined Prelims Competitive Exam date) में बदलाव किए हैं. इससे पहले 30 अप्रैल को प्रारंभिक परीक्षा होने वाली थी, जिसे 7 मई 2022 तक पोस्टपोन कर दिया गया.
प्रारंभिक एग्जाम(BPSC prelims examination 2022) 150 अंकों का होगा. इसके लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का वक्त मिलेगा. जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा (BPSC prelims) में सफल होंगे, वह मुख्य परीक्षा (BPSC main exam 2022) में बैठने के लिए योग्य माने जाएंगे. मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (BPSC main exam 2022 registration) 30 सितंबर 2022 से शुरू हो जाएगी.
इसके जरिये BPSC कुल 726 पदों पर नियुक्तियां करेगा. इसके जरिये जिन पदों पर नियुक्तियां होंगी, उसमें बिहार के विभिन्न सरकारी विभाग शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें